Home World Europe/America पेंटागन ने की अलकायदा के शीर्ष कमांडर के मारे जाने की पुष्टि

पेंटागन ने की अलकायदा के शीर्ष कमांडर के मारे जाने की पुष्टि

0
पेंटागन ने की अलकायदा के शीर्ष कमांडर के मारे जाने की पुष्टि
Pentagon : al qaeda leader linked to deadly bombings killed in afghanistan
Pentagon : al qaeda leader linked to deadly bombings killed in afghanistan
Pentagon : al qaeda leader linked to deadly bombings killed in afghanistan

वाशिंगटन। अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि पिछले दिनों अफगानिस्तान में अमरीकी सेना के हवाई हमले में अलकायदा का शीर्ष कमांडर कारी यासीन मारा गया। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

उल्लेखनीय है कि यह हमला गत 19 मार्च को हुआ था। यासीन कई आतंकी वारदातों में शामिल था। साल 2008 में इस्लामाबाद में मैरियट होटल पर हुए घातक हमले में भी वह शामिल था।

इस हमले में करीब दोर्जन लोग मारे गए थे जिनमें दो अमरीकी सैन्य अधिकारी भी शामिल थे। इसके बाद साल 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को ले जा रही बस पर हमला किया गया था, उसके पीछे भी यासीन का हाथ बताया जाता है।

इस हमले में 6 पाकिस्तानी पुलिस कर्मियों समेत 8 लोग मारे गए थे। उक्त घटना में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के छह दस्य भी घायल हुए थे।