Home World Europe/America अमरीका, भारत में 90 लाख डालर की धोखाधड़ी करने वाले 10 लोग अरेस्ट

अमरीका, भारत में 90 लाख डालर की धोखाधड़ी करने वाले 10 लोग अरेस्ट

0
अमरीका, भारत में 90 लाख डालर की धोखाधड़ी करने वाले 10 लोग अरेस्ट
people in us, india duped in USD 9 million diamond fraud, 10 arrested, 2 charged
people in us, india duped in USD 9 million diamond fraud, 10 arrested, 2 charged
people in us, india duped in USD 9 million diamond fraud, 10 arrested, 2 charged

न्यूयॉर्क। लास वेगास और मुंबई में हीरा व्यापारियों को धोखाधड़ी के जरिए 90 लाख डालर से अधिक की चपत लगाने के मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके अलावा दो अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

सदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यूयॉर्क के कार्यवाहक अटॉर्नी जून किम ने बताया कि हीरा व्यापारियों के साथ 90 लाख डालर से अधिक की धोखाधड़ी करने के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जाविदनेजहाद और अकबरी नाम के दो अन्य आरोपी फरार है।

किम ने कहा कि अमरीका में हीरे के व्यापार के लिए मशहूर मैनहट्टन शहर में आरोपियों ने बड़े पैमाने पर ऐसे हीरे जिनका पता नहीं लगाया जा सके, उन्हें प्राप्त करने के लिए रिण और विश्वास की प्रणाली का कथित तौर पर फायदा उठाया, उसके बाद कथित अवैध योजनाओं के इस्तेमाल के बाद भुगतान करने से इनकार कर दिया।

एफबीआई वर्ष 2015 से शहर में हीरा व्यापारियों के एक समूह द्वारा की गई धोखाधड़ी के कई मामलों की जांच कर रहा है। इस समूह ने विभिन्न तरीके से हीरा के थोक विक्रेताओं को धोखा दिया और उन हीरों को फिर से बेच दिया। आरोपियों ने मुंबई में भी कई लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया।