Home Breaking पेट्रोल 1.42 रुपए और डीजल 2.01 रुपए प्रति लीटर सस्ता

पेट्रोल 1.42 रुपए और डीजल 2.01 रुपए प्रति लीटर सस्ता

0
पेट्रोल 1.42 रुपए और डीजल 2.01 रुपए प्रति लीटर सस्ता
Petrol price cut by Rs 1.42 a litre, diesel becomes cheaper by Rs 2.01
Petrol price cut by Rs 1.42 a litre, diesel becomes cheaper by Rs 2.01
Petrol price cut by Rs 1.42 a litre, diesel becomes cheaper by Rs 2.01

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जुलाई माह में तीसरी बार फिर से बड़ी कटौती देखने को मिली है।

सरकार ने रविवार को पेट्रोल 1.42 रुपए प्रति लीटर और डीजल 2.01 रुपये प्रति लीटर सस्ता कर दिया है। नई दरें रविवार रात से लागू हो गई।

कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में कमी के बीच इससे पहले 15 जुलाई को भी सरकार ने पेट्रोल 2.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल 42 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया था।

इसके अलावा एक जुलाई को पेट्रोल के दाम 89 पैसे जबकि डीजल के दाम 49 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया था।

पेट्रोल की कीमतों में कटौती महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए राहत की खबर है। पेट्रोल और डीजल के दामों में जुलाई महीने में यह तीसरी बार कटौती हुई है।