Home Headlines फिलीपींस : मादक पदार्थ रोधी अभियान में महापौर, 7 अन्य की मौत

फिलीपींस : मादक पदार्थ रोधी अभियान में महापौर, 7 अन्य की मौत

0
फिलीपींस : मादक पदार्थ रोधी अभियान में महापौर, 7 अन्य की मौत
Philippine Mayor Accused of Drug Ties by Duterte Dies in Police Raid
Philippine Mayor Accused of Drug Ties by Duterte Dies in Police Raid
Philippine Mayor Accused of Drug Ties by Duterte Dies in Police Raid

मनीला। मादक पदार्थ रोधी अभियान में रविवार को फिलीपींस के एक दक्षिणी शहर के महापौर व सात अन्य लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ओजामिस के मेयर रेनाल्डो पारोजिनोग के खिलाफ चलाए गए अभियान के बाद कई हथियार और बड़ी मात्रा में क्रिस्टल मेथ जब्त किए गए।

एक अधिकारी ने कहा कि पारोजिनोग की बेटी, शहर की उपमहापौर नोवा प्रिसेंज को सैन रोक्यू लैविस गांव में परिवार के एस्टेट से गिरफ्तार किया गया।

पारोजिनोग की पत्नी सुसान व आक्टावियो पारोजिनोग जूनियर भी मृतकों में शामिल हैं।पारोजिनोग जूनियर प्रांतीय संसदीय बोर्ड के सदस्य हैं।

राष्ट्रपति रॉडिग्रो दुतेर्ते ने पारोजिनोग को हिंसाग्रस्त फिलीपींस के मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त राजनेताओं में शुमार बताया है।

दुतेर्ते ने मादक पदार्थो की तस्करी, अपहरण व अन्य अपराधों में संलिप्तता के लिए उनके परिवार का सार्वजनिक तौर पर नाम लिया था और इसके खिलाफ उन्हें चेताया भी था।