Home Breaking फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के रेप संबंधी बयान पर विवाद

फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के रेप संबंधी बयान पर विवाद

0
फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के रेप संबंधी बयान पर विवाद
Philippines president Rodrigo Duterte under fire over rape comment
Philippines president Rodrigo Duterte under fire over rape comment
Philippines president Rodrigo Duterte under fire over rape comment

मनीला। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने दुष्कर्म को लेकर एक मजाक किया, जिससे विवाद पैदा हो गया है।

दुतेर्ते ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने मिंडानाओ क्षेत्र में राष्ट्रपति शासन के अंतर्गत सेनाओं की तैनाती के बारे में जिज्ञासा की।

सेना वहां विद्रोही इस्लामी समूहों से लड़ रही है। उन्होंने सैन्यकर्मियों से कहा कि यदि आपने तीन के साथ दुष्कर्म किया था, तब मैं इसे स्वीकार करूंगा, यह मुझ पर है।

समाचार एजेंसी एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक दुतेर्ते ने यह टिप्पणी सैन्यकर्मियों को दुर्व्यवहार को लेकर चेतावनी देने के बाद की थी।

वह पहले भी दुष्कर्म के बारे में मजाक कर चुके हैं। साल 2016 के अप्रैल में अपने सफल राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने आस्ट्रेलिया की मिशनरी कार्यकर्ता जैकली हामिल को याद करते हुए उसका मजाक उड़ाया था।

उसके साथ 1989 में फिलीपींस के एक जेल में दंगे के दौरान सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। दुतेर्ते उस समय शहर के मेयर थे।

दुतेर्ते ने कहा था कि उन्हें अफसोस है कि उस युवा महिला से दुष्कर्म करने वाले वे पहले व्यक्ति क्यों नहीं थे। इस बयान के लिए उन्होंने हालांकि बाद में माफी मांगी थी।

दुतेर्ते ने साल 2016 में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को सार्वजनिक रूप से गाली दी थी।