Home World Asia News पाकिस्तान के पायलट ने तोड़ा सुरक्षा नियम

पाकिस्तान के पायलट ने तोड़ा सुरक्षा नियम

0
पाकिस्तान के पायलट ने तोड़ा सुरक्षा नियम
PIA pilot violates safety rules
PIA pilot violates safety rules
PIA pilot violates safety rules

कराची। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन के एक वरिष्ठ पायलट ने कथित रूप से सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया और उड़ान से पहले 24 घंटों के अनिवार्य आराम के नियम का पालन नहीं किया।

पाकिस्तान के अखबार डॉन ने पीआईए के प्रवक्ता मशहूद ताजवर के हवाले से बताया कि पाकिस्तान एयरलाइंस पायलट एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष सादिक रहमान ने लाहौर में 4 जुलाई को एक ट्रांस अटलांटिक उड़ान से पहले 24 घंटों का आराम नहीं किया और सैकड़ों लोगों के जीवन को खतरे में डाल दिया।

शुक्रवार को प्रकाशित इस रिपोर्ट में कहा गया कि पीआईए ने रहमान को 2 जुलाई को लाहौर पहुंचने पर 3 जुलाई को आराम का दिन निर्धारित किया था (और 36 घंटों के आराम के बाद) उन्हें कनाडा के लिए उड़ान ले जानी थी, लेकिन पायलट ने शेड्यूल का पालन नहीं किया।