Home Breaking लैंडिंग के समय विमान के पहिये में विस्फोट, बाल बाल बचे 198 यात्री

लैंडिंग के समय विमान के पहिये में विस्फोट, बाल बाल बचे 198 यात्री

0
लैंडिंग के समय विमान के पहिये में विस्फोट, बाल बाल बचे 198 यात्री
major tragedy averted at bagdogra, spicejet flight lands at airport with tyre burst
major tragedy averted at bagdogra, spicejet flight lands at airport with tyre burst
major tragedy averted at bagdogra, spicejet flight lands at airport with tyre burst

सिलीगुडी। सिलीगुडी के निकट बागडोगरा एयरपोर्ट पर मंगलवार दोपहर लैंडिंग के दौरान स्पाइज जेट के एक विमान के सामने के पहिये में विस्फोट हो गया।

हालांकि पाईलट ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए विमान को सुरक्षित लैंडिंग कराई जिससे हवाईजहाज में सवार कुल 198 यात्रियों की जान बच गई।

एयरपोर्ट ऑथोरिटी से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता से बागडोगरा के लिए उडान भरने वाले एसजे – 623 विमान बागडोगरा एयरपोर्ट पर लैंडिग कर रहा था। जैसे ही विमान के पहिए ने रनवे को स्पर्श किया उसके सामनेवाले पहिये में अचानक विस्फोट हो गया।

पायलट ने समझदारी दिखाते हुए विमान को रनवे के टैक्सी डेल्टा एरिया में ले गया। जंहा विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बागडोगरा एयरपोर्ट के डायरेक्टर आरके सहाय ने बताया कि यात्रियों को उतारने के बाद विमान के चक्के की मरम्मती की जा रही है।

उन्होंने कहा कि रात नौ बजे यह विमान कोलकाता के लिए उडान भरेगी। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर अन्य विमानों का परिचालन सामान्य है।