Home Science Envioronment हरी पोशाक पहन कर दिया हरियाली बचाने का संदेश

हरी पोशाक पहन कर दिया हरियाली बचाने का संदेश

0
हरी पोशाक पहन कर दिया हरियाली बचाने का संदेश

द यूनिवर्सल स्कूल के नन्हें-मुन्नों ने रोपे पौधे

उदयपुर। उदयपुर के समोर बाग स्थित द यूनिवर्सल स्कूल की शाखा किड्स प्लेनेट मंे नन्हें-नन्हें बच्चों ने हरियाली महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब मेवाड़ के पब्लिक इमेज डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर संदीप सिंघटवाड़िया ने पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्राचार्या रितु भटनागर ने बताया इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चे एक-एक पौधा लेकर आए और उन्हीं से पौधरोपण करवाया। बच्चों को हर पौधे के बारे में जानकारी और उनके लाभों के बारे में भी बताया गया।

इस अवसर पर जैनव जैन, भाविधि गौड़, रौनक प्रजापत, हर्षिल शर्मा, लावण्या व्यास, हरि रावल, अल हाशमी, गर्वित टैंक, प्रज्वल सिंह आदि बच्चों ने हरी पोशाक व हरे मेक-अप में पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपनी प्रस्तुतियां भी दी।