Home Rajasthan Jaipur गुरूजी की 44वीं पुण्यस्मृति पर औषधीय पादपों का रोपण

गुरूजी की 44वीं पुण्यस्मृति पर औषधीय पादपों का रोपण

0
गुरूजी की 44वीं पुण्यस्मृति पर औषधीय पादपों का रोपण
plantation on 44th death anniversary of Guruji Madhav Sadashiv Golwalkar
plantation on 44th death anniversary of Guruji Madhav Sadashiv Golwalkar
plantation on 44th death anniversary of Guruji Madhav Sadashiv Golwalkar

जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिवराव गोलवलकर उपाख्य “गुरूजी” की 44वीं पुण्यतिथि के मौके पर 44 पौधों का रोपण किया गया।

पौधारोपण कार्यक्रम सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जयपुर प्रांत की पदमपुरा सांगानेर में चल रही प्रचारक बैठक में राष्ट्रीय औषध पादप मण्डल के औषधीय पादपों के राष्ट्रीय अभियान NCMP सम्पन्न हुआ।

औषधीय पादपों में अर्जुन, अशोक, अमलतास, आंवला, बहेड़ा, वासा, करंज, शाल्मली, मीठानीम, हारसिंगार, कांचनार, बड़, पीपल, गिलोय, गूलर, हड़जोड़, कल्पवृक्ष, लिसोड़ा, तुलसी आदि पौधारोपण किया गया।

बैठक के दौरान 44 प्रचारकों ने क्षेत्र प्रचारक दुर्गादास, वरिष्ठ प्रचारक धनप्रकाश और माणकचंद व क्षेत्र कार्यकारिणी में समरसता प्रमुख तुलसीनारायण, घुमन्तु परियोजना प्रमुख हेमन्त कुमार के नेतृत्व में पौधारोपण किया।

बताते चलें कि इस साल एक ही दिन तीन संयोग हैं। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस और जल संरक्षण का संदेश देने वाली निर्जला एकादशी है। इसी दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक गुरूजी की 44वीं पुण्यतिथि भी है। उल्लेखनीय है कि गुरुजी का जन्मदिवस भी एकादशी को हुआ है।

श्रीदिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र पदमपुरा की प्रबंध समिति के पदाधिकारी हेमंत चौहान महामंत्री के नेतृत्व में उपस्थित होकर सभी कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। पादप मंडल के सहयोग से तीर्थंकर वाटिका नक्षत्र वाटिका व नवग्रह वाटिका के साथ ही परिसर में अधिकाधिक औषधीय वनस्पतियां लगाकर जन सेवा करने का संकल्प व्यक्त किया।

उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग जयपुर की ओर से भी इस अवसर पर चिकित्सकों का चार सदस्यीय दल विभागीय सहभागिता व कार्यक्रम में सहयोग के लिए मौजूद रहा।