Home Breaking कैबिनेट बैठकों में स्मार्टफ़ोन, मोबाइल फ़ोन की मनाही

कैबिनेट बैठकों में स्मार्टफ़ोन, मोबाइल फ़ोन की मनाही

0
कैबिनेट बैठकों में स्मार्टफ़ोन, मोबाइल फ़ोन की मनाही
pm modi bans mobile phones in Cabinet meetings
pm modi bans mobile phones in Cabinet meetings
pm modi bans mobile phones in Cabinet meetings

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कैबिनेट और कैबिनेट से सम्बंधित समितियोंकी बैठको में मंत्रियो के स्मार्ट फ़ोन और मोबाइल फ़ोन लाने पर रोक लगा दी हैं।

सुरक्षा एजेंसियों ने इस तरह की जानकारी दी थी कि स्मार्ट फ़ोन और मोबाइल फ़ोन को हैक किया जा सकता हैं इसके मद्देनज़र प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह आदेश जारी किया हैं।

सीमा पार भारतीय सेना द्वारा किए गए लक्षित हमलो की पृष्ठभूमि में सुरक्षा एजेंसियों ने कहा था कि पाकिस्तानी और चीनी हैकर्स कुछ मंत्रियों के फ़ोन हैक करने कि जुगत लगा रहे हैं जिसको ध्यान में रखते हुए यह आदेश दिया गया हैं।

कैबिनेट सचिव ने प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर एक परिपत्र जारी कर मंत्रियों के निजी सचिवों को अपने अपने मंत्रियों को इस बारे में बताने को कह दिया हैं।

विदित रहे की इससे पहले भी प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक आदेश में मंत्रियों के कैबिनेट नोट के अंश मीडिया को लीक करने पर रोक लगा दी थी।

मोदी सरकार ने केंद्र में आते ही सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय में समय पर पहुंचने तथा सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीनें लगाने के आदेश भी दिए थे। सम्बंधित मंत्रियों को भी सुबह जाकर कार्यालयों का निरीक्षण करने के लिए कहा गया था।