Home Business प्रधानमंत्री मोदी ने अमरीकी कारोबारियों को आमंत्रित किया

प्रधानमंत्री मोदी ने अमरीकी कारोबारियों को आमंत्रित किया

0
प्रधानमंत्री मोदी ने अमरीकी कारोबारियों को आमंत्रित किया
PM Modi invites US CEOs to invest in India
PM Modi invites US CEOs to invest in India
PM Modi invites US CEOs to invest in India

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी कारोबारियों को भारत में निवेश का आमंत्रण दिया है और उनसे कहा कि एक जुलाई से जीएसटी लागू हो रहा है, जिस पर अमरीकी व्यापारिक शिक्षा संस्थान शोध कर सकते हैं।

मोदी दो दिन के दौरे पर अमरीका की राजधानी वाशिंगटन पहुंचे हैं, जहां उन्होंने रविवार को 20 शीर्ष अमरीकी कंपनियों के अधिकारियों के साथ गोलमेज बातचीत की।

इस बैठक में भाग लेनेवालों में गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक और मास्टरकार्ड के अध्यक्ष अजय बंगा शामिल थे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने एक ट्वीट में कहा कि मोदी ने उपस्थित लोगों से कहा कि जीएसटी जैसे मील के पत्थर का कार्यान्वयन अमेरिकी स्कूलों के लिए शोध का विषय हो सकता है।

बागले के एक अन्य ट्वीट के मुताबिक, मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है। व्यापार में आसानी के लिए उनकी सरकार ने अकेले करीब 7,000 सुधार किए हैं।

मोदी ने कहा कि भारत का विकास भारत और अमरीका दोनों की भागीदारी के लिए बेहतर है। अमरीकी कंपनियों के लिए भारत में निवेश के व्यापक अवसर हैं। अगर अमरीका मजबूत होता है तो भारत को स्वाभाविक रूप से लाभ होगा।