Home Delhi 4 करोड़ ग्रामीण घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देंगे : मोदी

4 करोड़ ग्रामीण घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देंगे : मोदी

0
4 करोड़ ग्रामीण घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देंगे : मोदी
PM Modi launches Rs 16k-cr 'Saubhagya' scheme to electrify 40 mn homes
PM Modi launches Rs 16k-cr 'Saubhagya' scheme to electrify 40 mn homes
PM Modi launches Rs 16k-cr ‘Saubhagya’ scheme to electrify 40 mn homes

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को घोषणा की कि सरकार चार करोड़ ग्रामीण परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देगी, ताकि गरीबों के घरों में भी बिजली की रोशनी उपलब्ध हो सके।

मोदी ने कहा कि इस निर्णय के क्रियान्वयन पर 16,320 करोड़ रुपए लागत आएगी, जिसका बोझ गरीबों पर नहीं डाला जाएगा।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवारों के घर कनेक्शन दिए जाएंगे और इसके लिए उन्हें सरकारी अधिकारियों के पास नहीं जाना होगा।

प्रधानमंत्री ओएनजीसी के नवीनीकृत भवन में ‘सहज बिजली हर घर योजना’ के लांच अवसर पर बोल रहे थे। यह योजना प्रत्येक घर को बिजली उपलब्ध कराएगी। इस भवन का नाम भारतीय जनता पार्टी के विचारक दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा गया है।

इस योजना का लक्ष्य 31 मार्च, 2019 तक देश के सभी घरों को बिजली कनेक्शन मुहैया कराना है। प्रधानमंत्री ने योजना को लांच करने के बाद कहा कि हम उन परिवारों का ख्याल करते हैं, जिनके पास बिजली के कनेक्शन नहीं हैं। हमारा मकसद सौभाग्य योजना के जरिए उनके जीवन में रोशनी लाना है।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के चार करोड़ घरों में आज भी बिजली के कनेक्शन नहीं हैं। प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना का वित्त पोषण केंद्र सरकार करेगी।

https://www.sabguru.com/i-have-no-relatives-will-spare-nobody-in-my-fight-against-corruption-pm-modi-said-at-bjp-meet/