Home Delhi मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों से ली सीमा पर तैयारी की जानकारी

मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों से ली सीमा पर तैयारी की जानकारी

0
मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों से ली सीमा पर तैयारी की जानकारी
PM Modi review security situation with army, navy, air force chiefs
PM Modi review security situation with army, navy, air force chiefs
PM Modi review security situation with army, navy, air force chiefs

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक कर सीमा पर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और सितंबर में हुए लक्षित हमलों के बाद पाकिस्तान की ओर से हुए संघर्ष विराम उल्‍लंघनों के बीच सैन्‍य बलों की तैयारी की समीक्षा की।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री निवास पर हुई इस बैठक में थल सेना अध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा के साथ-साथ राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि यह एक नियमित बैठक थी। उनके अनुसार, सेना प्रमुखों ने पश्चिमी सीमा की स्थिति के बारे में मोदी को जानकारी दी।

उल्लेखनीय हैं कि गत 18 सितम्बर को सीमा पार से आए आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के उरी में भारतीय सेना की सैन्य छावनी पर हमले को अंजाम दे भारतीय सेना के 19 जवानो को मार डाला था।

इसी के जवाब में भारतीय सेना ने 29 सितम्बर की रात सीमा पर लक्षित हमले किए थे जिसमें 38 के करीब पाक आतंकवादी ढेर हो गए थे। इसके बाद से लगातार पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक 29 सितंबर को हुए लक्षित हमले के बाद से पाकिस्तान 15 बार घुसपैठ की कोशिश कर चुका है जिसे सेना ने नाकाम कर दिया है।