Home Delhi मोदी की सक्षम लोगों से गैस की सब्सिडी छोडऩे की अपील

मोदी की सक्षम लोगों से गैस की सब्सिडी छोडऩे की अपील

0
मोदी की सक्षम लोगों से गैस की सब्सिडी छोडऩे की अपील
pm modi says well off people should voluntarily give up LPG subsidy
pm modi says well off people should voluntarily give up LPG subsidy
pm modi says well off people should voluntarily give up LPG subsidy

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार उन लोगों से रसोई गैस की सब्सिडी छोडऩे की अपील की जो इसे बाजार कीमत पर खरीदने में सक्षम है।

मोदी ने विज्ञान भवन में ऊर्जा संगम 2015 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि मैं देश के उन लोगों से अपील करता हूं जो अपनी जेब से बाजार मूल्य पर रसोई गैस खरीदने में सक्षम है वे इसकी सब्सिडी नहीं ले।

उन्होंने इस मौके पर रसोई गैस छोडऩे के लिए गिव अप अभियान की शुरूआत भी की। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले संसद में जब सरकार ने अमीर लोगों से रसोई गैस की सब्सिडी छोडऩे का आग्रह किया था उस वक्त इसको बहुत तवज्जो नहीं दी गई थी लेकिन लोगों ने इसको काफी समर्थन दिया।

दो लाख 80 हजार लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी जिससे 100 करोड़ रुपए की बचत हुई है। मोदी ने कहा कि सब्सिडी छोडऩे से जो पैसा मिलेगा वह गरीबों के काम आएगा।

सरकार गरीबों तक अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना चाहती है। हमारा प्रयास है कि गरीब के घर तक रसोई गैस का सिलेंडर पहुंचाया जाए।

गौरतलब है कि रसोई गैस उपभोक्ता को एक वित्त वर्ष के दौरान सब्सिडी दर पर 12 सिलेंडर मिलते है जिसकी दिल्ली में कीमत 417 रुपए है। बारह से अधिक सिलेंडर लेने पर उपभोक्ता को बाजार कीमत अदा करनी पड़ती है जिसका दाम करीब 610 रुपए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here