Home Breaking पीएम मोदी को बराक ओबामा ने बेशकीमती मूर्तियां लौटाईं

पीएम मोदी को बराक ओबामा ने बेशकीमती मूर्तियां लौटाईं

0
पीएम मोदी को बराक ओबामा ने बेशकीमती मूर्तियां लौटाईं
pm modi in US : US returned 200 sculptures stolen from india, valued at a total of 660 crore
pm modi in US : US returned 200 sculptures stolen from india, valued at a total of 660 crore
pm modi in US : US returned 200 sculptures stolen from india, valued at a total of 660 crore

नई दिल्ली/वॉशिंगटन। अमरीका के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वहां के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत की 12 प्राचीन मूर्तियां लौटाईं। चोल वंश से संबंधित ये सभी मूर्तियां बेहद दुर्लभ हैं।

जानकारी के अनुसार दौरे के पहले ही दिन ब्लेयर हाउस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 7 से 11वीं शताब्दी की वह मूर्तियां तोहफे में लौटाईं जो कि भारत की आस्था, कला और संस्कृति का प्रतीक हैं।

इन सभी मूर्तियों को तस्करी करके अमरीका ले जाया गया था, जिसे बाद में अमरीकी अधिकारियों ने जब्त कर लिया था। अब ये दुर्लभ मूर्तियां एक बार फिर भारत की धरोहर में शामिल हो गई हैं।

अपनी 6 दिवसीय विदेश यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार अमरीका पहुंचे हैं। इससे पहले वह अफगानिस्तान, कतर, स्विट्जरलैंड के दौरे पर थे। बीती रात वो स्विटजरलैंड से वाशिंगटन पहुंचे। अमरीका मे प्रधानमंत्री का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है।