Home Sirohi Aburoad पंचायत चुनाव : प्रथम चरण के लिए मतदान दल पहुंचे

पंचायत चुनाव : प्रथम चरण के लिए मतदान दल पहुंचे

0

2
सिरोही। जिले के आबूरोड और शिवगंज पंचायत समिति क्षेत्र में शुक्रवार को होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति तथा शनिवार को होने वाले सरपंचों व वार्डपंचों के मतदान के लिए मतदान दल नवीन भवन विद्यालय से रवाना होकर पोलिंग बूथ पर पहुंच गये है।

राज्य के सबसे उंचे मतदान केन्द्र शेरगढ समेत दोनो पंचायत समितियों पर मतदान दल पहुंच चुका है। आबूरोड व शिवगंज के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए 1लाख 60 हजार 071 मतदाता मतदान कर सकेंगे। दोनों पंचायत समितियों में शुक्रवार और शनिवार को 177 मतदान केन्द्रों पर सवेरे आठ से 5 बजे तक चुनाव होंगे।
सभी मतदान दलों की केन्द्रों पर पहुंचने की सूचना है। मतदान दलों को निर्देश दिये गये हैं कि वे कल जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य का मतदान संपन्न कराने के बाद, 17 जनवरी को वार्ड पंच व सरपंच हेतु निर्धारित स्थल पर नामांकन पत्र आदि प्राप्ति की कार्यवाही कर 18 जनवरी को पंच व सरपंच व 19 जनवरी को उपसरपंच का चुनाव संपन्न कराने के बाद नवीन भवन स्कूल में निर्धारित काउंटर्स पर सामगी्र जमा कराना सुनिश्चित करें।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक अबरार अहमद, उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरि€त जिला कल€टर प्रहलाद सहाय नागा तथा मतदान दल प्रकोष्ठ प्रभारी व मुख्यकारी अधिकारी वी.सी.गर्ग के दिशा निर्देशन में गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन से आबूरोड और शिवगंज पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान कराने के लिए नियु€त रिटर्निंग अधिकारी,  जोनल मजिस्ट्रेट्स एवं मतदान दल अधिकारियों एवं कार्मिकों को अन्तिम प्रशिक्षण व मतदान सामग्री उपलŽध कराकर रवाना किया गया।
मतदान दलों को निर्वाचन आयोग के अनुरूप आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिये गये । मतदान शुरू करने एवं इससे पूर्व मोक पोल की सूचना तथा इसके बाद मतदान संपन्न होने तक भेजी जाने वाली विभिन्न सूचनाएं कन्ट्रोल रूम को समय पर उपलŽध कराने को कहा गया।  मास्टर ट्रेनर्स सतीश पुरोहित ने रिटर्निंग अधिकारी, भंवर लाल सोनी ने मतदान अधिकारियों, दिलीप सिंह परमार ने सरपंच व उपसरपंच, ईश्वरलाल पुरोहित ने जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य की मतदान प्रक्रिया एवं नरेश परमार ने ईवीएम संचालन तथा मतदान कराने में रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण का संचालन राजेश बारबर ने किया।

1
आबूरोड में  यह स्थिति
आबूरोड पंचायत समिति अन्तर्गत जिला परिषद के 3 सदस्यों के लिए 6 उम्मीदवार तथा 15 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 32 उम्मीदवार चुनाव मैदान में  हैं। यहां 84 मतदान केन्द्रों पर 78 हजार 891 मतदाता हैं।
शिवगंज में यह स्थिति
शिवगंज पंचायत समिति के अन्तर्गत जिला परिषद के 3 सदस्यों के लिए 6 उम्मीदवार तथा 15 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 31 उम्मीदवार चुनाव मैदान में  है। यहां 93 मतदान केन्द्रों पर 81 हजार 180 मतदाता हैं ।

चुनाव पर्यवेक्षक ने शिवगंज क्षेत्र में मतदान केन्द्रों का जायजा लिया
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए पंचायत चुनाव हेतु नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक अबरार अहमद ने गुरुवार को शिवगंज पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 21 मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया और अधिकारियों व ग्रामवासियों से संपर्क कर मतदान व्यवस्थाओं और क्षेत्र की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। अहमद ने ग्राम पोसालिया में 6, पालड़ी (एम) में 7 बागसीन में 5 तथा अन्दोर में 3 मतदान केन्द्रों का अवलोकन कर व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्य€त किया। इस दौरान विकास अधिकारी, बीएलओ व संपर्क अधिकारी सहायक निदेशक एमएल राणावत साथ थे।

सरपंच के लिए अधिकत खर्च सीमा 20 हजार रुपये
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संशोधित आदेश के अनुसार पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य के लिए कट आउट, होर्डिंग्स, पोस्टर एवं बैनर हेतु निर्धारित अधिकतम खर्च सीमा 80 हजार, पंचायत समिति सदस्य के लिए 40 हजार तथा सरपंच हेतु अधिकतम खर्च सीमा 20 हजार रूपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here