Home Entertainment Bollywood शांति बनाए रखने में विफल रहे राजनीतिज्ञ, यह जिम्मेदारी अब कलाकारों पर है : रिचा

शांति बनाए रखने में विफल रहे राजनीतिज्ञ, यह जिम्मेदारी अब कलाकारों पर है : रिचा

0
शांति बनाए रखने में विफल रहे राजनीतिज्ञ, यह जिम्मेदारी अब कलाकारों पर है : रिचा
Politicians failed to create peace its upto artists now : Richa Chadha
Politicians failed to  create peace its upto artists now : Richa Chadha
Politicians failed to create peace its upto artists now : Richa Chadha

मुंबई। अभिनेत्री रिचा चड्ढा का मानना है कि समाज में शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी अब अभिनेताओं और कलाकारों के हाथ में है क्योंकि राजनीतिज्ञ ऐसा करने में बुरी तरह विफल रहे हैं।

ओमंग कुमार के निर्देशन में बन रही ‘सरबजीत’ में रिचा सरबजीत सिंह की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। सरबजीत सिंह की भूमिका में रणदीप हुड्डा नजर आएंगे।

‘सरबजीत’ के ट्रेलर को लांच किए जाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में रिचा ने संवाददाताओं से यहां कहा कि मेरा मानना है कि राजनीतिज्ञ शांति बनाये रखने में विफल रहे हैं और अब यह जिमेदारी कलाकारों, संगीतकारों और लेाकों पर है।

यह उपदेश की तरह लग सकता है लेकिन मेरा मानना है इस तरह की फिल्मों के जरिए ही केवल हम लोग ऐसा कर सकते हैं। हालांकि फिल्म सरबजीत और उसकी बहन दलबीर कौर के इर्द-गिर्द घूमती है लेकिन रिचा के अनुसार उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है।

रिचा ने कहा कि पटकथा पढऩे के बाद मैं अपनी भूमिका के महत्व को समझ गई…यह किरदार दो प्रमुख किरदारों सरबजीत और उसकी बहन दलबीर को बल देता है। यह दूसरा मौका है जब रणदीप और रिचा एक ही फिल्म में काम कर रहे हैं।

‘सरबजीत’ में उनके सह-कलाकार दर्शन कुमार इस बात को लेकर उत्साहित नजर आए कि उन्हें निर्देशक ओमंग कुमार के साथ एक बार फिर काम करने का मौका मिला। दोनों ने इससे पहले ‘मैरीकॉम’ में काम किया था।

दर्शन ने कहा कि इस फिल्म के लिए मैं ओमंग का शुक्रगुजार हूं। ऐश्वर्या राय बच्चन, रणदीप और रिचा जैसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ काम करना शानदार रहा।