Home Breaking यूपी चुनाव : मुलायम ने लिया यू-टर्न, अब कांग्रेस का साथ है पसंद

यूपी चुनाव : मुलायम ने लिया यू-टर्न, अब कांग्रेस का साथ है पसंद

0
यूपी चुनाव : मुलायम ने लिया यू-टर्न, अब कांग्रेस का साथ है पसंद
UP polls 2017: Mulayam's U-turn, will campaign for SP-Cong alliance
UP polls 2017: Mulayam's U-turn, will campaign for SP-Cong alliance
UP polls 2017: Mulayam’s U-turn, will campaign for SP-Cong alliance

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष फिलहाल राजनीति में यू टर्न की प्रथा में सबसे आगे निकल गए हैं।

सोमवार को मुलायम सिंह यादव ने परिवार के सारे पुराने झगड़े भूलकर कहा कि अखिलेश यादव यूपी के अगले मुख्यमंत्री होंगे और वो अखिलेश यादव के गठबंधन लिए चुनाव प्रचार करेंगे। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि परिवार में अब कोई झगड़ा नहीं है।

शिवपाल सिंह यादव के नई पार्टी बनाने के बयान पर उन्होंने कहा कि वो शिवपाल को मना लेंगे। मुलायम सिंह यादव मंगलवार से जसवंत नगर से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।

उल्लेखनीय है की कुछ दिन पहले पहले मुलायम सिंह यादव ने गठबंधन के सवाल कांग्रेस सपा के गठबंधन को खारिज कर दिया था। समाजवादी पार्टी के समर्थकों को कांग्रेस के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव में खड़े होने की अपील जारी की थी।

इसी के साथ राजनीतिक विशेषज्ञों की उस बात को भी मुलायम ने सच कर दिया जो यादव परिवार के झगड़े की शुरुआत से ही जो आशंका जता रहे थे कि मुलायम आखिर में अपने बेटे अखिलेश के लिए ही ये सब कर रहे हैं। वो सच साबित होती हुई दिख रही है।

यह भी पढें
यूपी चुनाव 2017 की और न्यूज के लिए यहां क्लीक करें