![पूजा भट्ट ने दोहरे मापदंड अपनाने वालों पर निशाना साधा पूजा भट्ट ने दोहरे मापदंड अपनाने वालों पर निशाना साधा](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/05/Pooja-Bhatt-on-double-standards.jpg)
![Pooja Bhatt on double standards](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/05/Pooja-Bhatt-on-double-standards.jpg)
मुंबई। बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए मशहूर अभिनेत्री और फिल्मकार पूजा भट्ट ने दोहरे मानदंड अपनाने वाले लोगों पर निशाना साधा है।
हॉलीवुड की हॉट न्यूज पढने के लिए यहां क्लीक करें
जानिए वेनेसा पर्स में क्यों रखती है 20 लिपस्टिक
पूजा ने सोमवार को ट्वीट किया कि दुनिया को किसी वृद्ध पुरुष के युवा महिला से विवाह करने पर कोई आपत्ति नहीं होती, लेकिन जब इससे उलटा होता है तो वे प्रहार करते हैं। दोहरे मानदंड।
पिछले साल पूजा ने अपनी शराब की लत और उससे छुटाकारा पाने के बारे में सार्वजनिक तौर पर खुलासा किया था।
पूजा ने बताया था कि वह शराब की लत छोड़ने की कोशिश कर रही हैं और उन्होंने पिछले चार महीनों से शराब को हाथ भी नहीं लगाया है।