Home Breaking AAP में पोस्टर WAR : पार्टी कार्यालय के बाहर विश्वास विरोधी पोस्टर

AAP में पोस्टर WAR : पार्टी कार्यालय के बाहर विश्वास विरोधी पोस्टर

0
AAP में पोस्टर WAR : पार्टी कार्यालय के बाहर विश्वास विरोधी पोस्टर
poster against kumar vishwas put outside aam aadmi party delhi office
poster against kumar vishwas put outside aam aadmi party delhi office
poster against kumar vishwas put outside aam aadmi party delhi office

नई दिल्ली। नई दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर शनिवार को कुमार विश्वास को पार्टी से बाहर करने की मांग वाला पोस्टर पाया गया। इन पोस्टरों में कुमार विश्वास को देशद्रोही और भाजपा का करीबी मित्र बताया गया है।

आप के 206, राउज एवेन्यू कार्यालय की दीवार पर इस तरह के लगभग दो दर्जन पोस्टर लगे हैं। पोस्टर पर लिखा है, “भाजपा का करीबी मित्र, देशद्रोही और कवि, जो पीछे से हमला करता है। इस तरह के देशद्रोही को पार्टी से बाहर किया जाना चाहिए।”

आप नेता दिलीप पांडे को विश्वास के बारे में सच बोलने पर पोस्टर में शुक्रिया कहा गया है।पोस्टर पर आप का चिह्न और दिलीप पांडे एवं अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरें हैं। इन पोस्टरों को बाद में हटा दिया गया।

इन पोस्टर के चस्पा होने के साथ ही AAP नेता कुमार विश्वास और दिलीप पांडेय के बीच सोशल मीडिया पर शुरू हुई तकरार अब खुलकर सामने आ गई है। कुमार विश्‍वास के खिलाफ लगे पोस्ट से यह रार और बढ़ सकती है। हालांकि, अभी तक दिलीप पांडेय या आप की ओर से इस पोस्‍टर पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।