Home Entertainment ड्रीम प्रोजेक्ट ‘पोरस’, कहानी है भारत की सरहद के पहले रक्षक की

ड्रीम प्रोजेक्ट ‘पोरस’, कहानी है भारत की सरहद के पहले रक्षक की

0
ड्रीम प्रोजेक्ट ‘पोरस’, कहानी है भारत की सरहद के पहले रक्षक की

महानतम योद्धाओं में से एक ‘पोरस’ के जीवन पर बहुत जल्द सोनी चैनल में शो आने वाला है। हाल ही में इस शो का पहला प्रोमो आया है।

सोनी टीवी ने सोशल मीडिया अकाउंट से इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘ये कहानी है भारत की सरहद के पहले रक्षक पोरस की, जिसके साहस ने रखा इस सोने की चिड़िया को विश्व के सिकंदर से सुरक्षित।’ ये शो भारतीय टीवी इतिहास का अब तक का सबसे महंगा प्रोजेक्ट है।

भारत में पोरस को राजा पूरू के नाम से जाना जाता है, लेकिन दुनिया के लिए वो महान पोरस हैं। ये वही राजा थे जिन्होंने सिकंदर की सबसे बड़ी सेना को अपनी सूझबूझ के साथ जीता था। इस शो में लक्ष्य लालवानी ‘पोरस’ और रोहित पुरोहित ‘अलेक्जेंडर द ग्रेट’ का रोल अदा करते हुए दिखाई देंगे।

सोनी पर इससे पहले भी कई पौराणिक और ऐतिहासिक शोज आते रहें है। लेकिन 500 करोड़ रुपए के मेगा बजट के साथ ये सिद्धार्थ कुमार तिवारी का नया टीवी शो ‘पोरस’ ड्रीम प्रोजेक्ट है।