Home Business Auto Mobile इस इलेक्ट्रिक लग्ज़री कार की पावर है 1000 बीएचपी ! साल 2018 में होगी लॉन्च

इस इलेक्ट्रिक लग्ज़री कार की पावर है 1000 बीएचपी ! साल 2018 में होगी लॉन्च

0
इस इलेक्ट्रिक लग्ज़री कार की पावर है 1000 बीएचपी ! साल 2018 में होगी लॉन्च
Power of this electric luxury car is 1000 bhp! Launch in 2018

Power of this electric luxury car is 1000 bhp! Launch in 2018

कैलिफोर्निया की ऑल इलेक्ट्रिक कार स्टार्टअप कंपनी ल्यूसिड ने पहली लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया है। इसका नाम एयर है और यह टेस्ला की मॉडल एस को टक्कर देगी। इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में टेस्ला, सरताज़ मानी जाती है।

HOT NEWS UPDATE बच्चों क़ो इस वीडियो से रखें दूर देखें ये फनी वीडियो

कैलिफोर्निया के फ्रेमॉन्ट में कंपनी ने एयर से पर्दा हटाया, इस कार में 100 किलोवॉट 130 किलोवॉट के बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है। इस कार की पावर 1012 पीएस है और सिंगल चार्ज में यह 643 किलोमीटर का सफर तय करेगी। 0 से 96 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पाने में इसे 2.5 सेकंड का वक्त लगेगा। ऑटोनॉमस ड्राइविंग के लिए इसे में कई शॉर्ट और लॉन्ग रेंज रडार और कैमरे दिए गए हैं।

HOT NEWS UPDATE बॉलीवुड एक्ट्रेस के कुछ Leaked Mms सामने आये

Power of this electric luxury car is 1000 bhp! Launch in 2018

टेस्ला मॉडल एस की तरह इस में भी एप के जरिये मोबाइल वॉयस कंट्रोल सिस्टम मिलेगा, इस सिस्टम के जरिये कार के फंक्शन को कंट्रोल और ऑपरेट किया जा सकता है। कार की लॉन्चिंग साल 2018 में होगी। कीमत की बात करें तो शुरुआत में इस की कीमत 1 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 67.84 लाख रूपए होगी। कंपनी का कहना है कि इसका अफॉर्डेबल वर्जन बाद में आएगा, इसकी कीमत 65 हजार डॉलर यानी करीब 44.11 लाख रूपए होगी।

HOT NEWS UPDATE water park में लड़की ने किया अश्लील काम सब देखते रह गए

Power of this electric luxury car is 1000 bhp! Launch in 2018


आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक लग्ज़री कारों के बाज़ार में हलचल और मुकाबला काफी तेज़ होने वाला है, ल्यूसिड के अलावा एक और स्टार्टअप कंपनी फेराडे फ्यूचर भी इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। इसका प्रोडक्शन मॉडल अगले साल जनवरी में सामने आएगा। इस सेक्टर की लीडर तो फिलहाल टेस्ला ही है, टेस्ला ने इसी साल अप्रैल में अपनी अफॉर्डेबल कार मॉडल-3 सेडान से पर्दा हटाया था। टेस्ला की योजना आने वाले कुछ सालों में भारत में भी आने की है।

HOT NEWS UPDATE देखिये मुकेश अम्बानी की स्पीच jio ऑफर के लिए

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE