Home Entertainment Bollywood श्रद्धा के साथ अनबन की अफवाह को प्राची देसाई ने नकारा

श्रद्धा के साथ अनबन की अफवाह को प्राची देसाई ने नकारा

0
श्रद्धा के साथ अनबन की अफवाह को प्राची देसाई ने नकारा
Prachi Desai laughs off tiff rumors with Shraddha Kapoor
Prachi Desai laughs off tiff rumors with Shraddha Kapoor
Prachi Desai laughs off tiff rumors with Shraddha Kapoor

मुंबई। अदाकारा प्राची देसाई ने कहा है कि ‘रॉक ऑन 2’ की सह अदाकारा श्रद्धा कपूर के साथ उनकी अनबन से संबंधित खबरों को हास्यास्पद बताया।

प्राची ने कहा कि इस तरह की खबरें बिल्कुल हास्यास्पद है। हम दोनों की अच्छी निभ रही और बहुत अच्छा साथ है। मैं आश्वस्त हूं कि वहभाी इसे सुनेंगी तो उन्हें हंसी ही आएगी।

ऐसी खबरें थी कि 27 वर्षीय अदाकारा सीक्वल की शूटिंग के दौरान श्रद्धा के साथ शूटिंग में सहज महसूस नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जब लोगों के पास करने को कुछ नहीं होता, जब उनके पास कोई सोच नहीं होती तो वे अफवाह फैलाने लगते हैं।

लेकिन मुझे इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता। शूटिंग के वक्त बहुत अच्छा साथ रहा और हम दोस्त हंै। मैं मानती हूं कि व्यस्त कार्यक्रम की वजह से अक्सर नहीं मिल पाती लेकिन रिश्ते बरकरार हैं।