Home Rajasthan Jaipur कोटपूतली में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

कोटपूतली में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

0
कोटपूतली में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
Pratibha samman samaroh Organized by sewa bharti in Kotputli
Pratibha samman samaroh Organized by sewa bharti in Kotputli
Pratibha samman samaroh Organized by sewa bharti in Kotputli

कोटपूतली। सेवा भारती के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नवरोतन लाल गुप्ता ने कहा कि सेवा एक बहती गगा धारा है इस पुण्य कार्य में हमें शामिल होना चाहिए। गुप्ता सेवा भारती समिति कोटपूतली द्वारा स्थानीय बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह के बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सेवा के द्वारा ही अनेक लोगों ने अपनी सिद्धि प्राप्त की है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष भास्कर शर्मा ने कहा कि ज्ञान समय अनुसार अपने तरीके से आगे बढ़ता रहता है। लेकिन चरित्र हमारे ज्ञान का अहसास कराता है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी पढाई कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए देश व समाज की सेवा के लिए तत्पर रहें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता व समाजसेवी हंसराज पटेल ने कहा कि सेवा धन से नहीं मन से भी की जा सकती है।

Pratibha samman samaroh Organized by sewa bharti in Kotputli
Pratibha samman samaroh Organized by sewa bharti in Kotputli

कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की। अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में राजकीय विद्यालय में 10वीं व 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों का प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

समाज सेवा में अपना विशेष योगदान दे रहे कैलाश अथोनीय, विष्णु नागर, राजेश सैनी, नरसिंह अग्रवाल, ओमप्रकाश स्वामी, रामकुमार शर्मा, मुकेश गोयल, मंजू गोयल, सुरेंद्र चौधरी, सुभाष घोघड , गीता यादव, विजय कौशिक, पुनीता माथुर का भी प्रतीक चिन्ह देकर विशेष सम्मान किया गया।

समिति के प्रान्त सह मंत्री जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रथम जयपुर उमराव लाल वर्मा ने भी कार्यक्रम को संवोधित किया। कार्यक्रम में संस्कार भारती के कैलाश आचार्य ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी।

जिला अध्यक्ष शिव कुमार गोयल ने आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। तहसील अध्यक्ष रामचंद्र जांगिड़ ने अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया। मंच संचालन आशुतोष विमल, कृष्णा मीना व् हरद्वारी लाल ने संयुक्त रूप से किया।