Home Entertainment Bollywood राहुल राज ने की है प्रत्यूषा बनर्जी की हत्या, फांसी हो उसे : सोनी बनर्जी

राहुल राज ने की है प्रत्यूषा बनर्जी की हत्या, फांसी हो उसे : सोनी बनर्जी

0
राहुल राज ने की है प्रत्यूषा बनर्जी की हत्या, फांसी हो उसे : सोनी बनर्जी
Pratyusha did not commit suicide but was murdered by her boyfriend Rahul Raj : Sony Banerjee
Pratyusha did not commit suicide but was murdered by her boyfriend Rahul Raj : Sony Banerjee
Pratyusha did not commit suicide but was murdered by her boyfriend Rahul Raj : Sony Banerjee

जमशेदपुर। टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के माता-पिता ने उसकी हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। इस मामले में 8 जून को साकची बाटा चौक के पास हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया है।

इस संबंध में सोनारी स्थित अपने अवास में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रत्यूषा की मां सोनी बनर्जी और पिता शंकर बनर्जी ने कहा कि प्रत्यूषा आत्महत्या नहीं कर सकती है। उसकी हत्या उसके ब्यायफ्रेंड राहूल राज ने की है। उसने शव को आत्महत्या का रंग देने के लिए उसे लटका दिया।

उन्होंने कहा कि राहुल ने प्रत्यूषा के करीब सवा करोड़ रूपए रख लिए हैं। यही नहीं राहुल पहले भी कई लड़कियों के साथ फ्रॉड करके पैसा कमा चुका है। प्रत्यूषा की मां ने कहा कि उसकी बेटी की हत्या राहुल ने की है उसे फांसी होनी चाहिए। राहुल के कारण उसकी प्रतिभा का अंत हो गया।

उन्होंने कहा कि राहुल हमलोगों को प्रत्यूषा से मिलने नहीं देता था। प्रत्यूषा का पैसा भी राहुल ही रखता था। वह प्रत्यूषा के पैसे ऐश करता था। जब प्रत्यूषा शादी के लिए दबाव देने लगी तो उसकी हत्या राहूल ने कर दी और उसको आत्महत्या का रूप दे दिया।

प्रत्यूषा के माता-पिता ने कहा कि वे अपनी बेटी को न्याय जरूर दिलाएंगे। बुधवार को साकची मे दिनभर बाटा चौक में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास और महिला आयोग को एक मांग पत्र साैंपा जाएगा।