Home Breaking पेरू में पूर्व राष्ट्रपति को क्षमादान

पेरू में पूर्व राष्ट्रपति को क्षमादान

0
पेरू में पूर्व राष्ट्रपति को क्षमादान

 

Pre-president cleanses Peru

लीमा, | पेरू के राष्ट्रपति प्रेडो पाब्लो कुजिंस्की ने पूर्व नेता अल्बटरे फुजिमोरी को मानवीय आधार पर क्षमादान दे दिया। फुजिमोरी 1990-2000 तक देश के राष्ट्रपति पद पर थे। अल्बटरे भ्रष्टाचार और मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए 25 साल जेल की सजा काट रहे हैं। कुजिंस्की ने रविवार को फुजिमोरी (79) को क्षमादान दे दिया।  फुजिमोरी ने 11 दिसंबर को क्षमादान की गुहार लगाई थी।  फुजिमोरी की चिकित्सीय जांच के बाद चिकित्सकों ने कहा था कि वह गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और यदि वह इसी स्थिति में जेल में रहते हैं तो उनकी जान को खतरा हो सकता है।

 

विश्व से जुडी और अधिक लहबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE