Home Breaking एसर ने ‘प्रीडेटर हेलियोस 300’ फुल एचडी गेमिंग लैपटॉप उतारा

एसर ने ‘प्रीडेटर हेलियोस 300’ फुल एचडी गेमिंग लैपटॉप उतारा

0
एसर ने ‘प्रीडेटर हेलियोस 300’ फुल एचडी गेमिंग लैपटॉप उतारा
Predator Helios 300 launched: Yet another powerful gaming laptop from Acer
Predator Helios 300 launched: Yet another powerful gaming laptop from Acer
Predator Helios 300 launched: Yet another powerful gaming laptop from Acer

नई दिल्ली। ताइवान की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी-एसर ने गुरुवार को 15.6 इंच फुल एचडी स्क्रीन वाला गेमिंग लैपटॉप ‘प्रीडेटर हेलियोस 300’ भारतीय बाजार में उतारा।

इस क्रांतिकारी प्रॉडक्ट की शुरूआती कीमत 1,29,999 रुपए रखी गई है और यह फ्लिपकार्ट पर शुक्रवार से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

इस लैपटॉप के दो वेरिएंट में उच्च क्षमता के लिए ओवरक्लॉकेबल एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1060 और 1050टीआई जीपीयू ग्राफिक कार्ड के साथ क्रमश: 7वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई7 (7700एचक्यू) और आई5 प्रोसेसर (7300एचक्यू) लगाया गया है।

न्यू गैजेट्रस के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें
NOKIA 8 स्मार्टफोन हुआ लांच जाने इसके फीचर्स
NOKIA 8 SMARTPHONE गैलरी के लिए यहां क्लिक करें

एसर इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी और उपभोक्ता व्यापार प्रमुख चंद्रहास पाणिग्रही ने बताया कि प्रीडेटर हेलियोस 300 में अभिनव डिजायन और अपराजेय विशेषताएं शामिल है जो गेम के शौकीनों का मन खुश कर देगा।

इस लैपटॉप में 16जीबी रैम है जिसे 32 जीबी तक अपग्रेड किया जा सकता है। इसके साथ 256 जीबी का एसएटीए सॉलिड स्टेट ड्राइव (एसएसडी) और 1 टीबी का एचडीडी स्टोरेज है।

जहां तक इसके डिजायन के सवाल है तो यह मैट ब्लैक चेसिस, रेड एसेंट्स और ेरेड बैकलिट की वर्ड के साथ आता है। इस डिवाइस को गर्म होने से बचाने के लिए इसमें एयरोब्लेड 3डी फैन लगाया गया है।

इस डिवाइस में ‘प्रीडेटरसेंस’ सॉफ्टवेयर है, जो सिस्टम के सभी जानकारियां रियल टाइम में प्रदान करता है ताकि गेमर्स अपने सिस्टम पर पूर्ण नियंत्रण रख सकें।

इसमें डॉल्बी ऑडियो प्रीमियम और एसर ट्रहॉमनी टेक्नॉलजी का प्रयोग किया गया है ताकि बेहतरीन आवाज मुहैया कराई जा सके।

इसमें कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी 3.1 टाइप-सी पोर्ट, एक यूएसबी 3.0 पोर्ट, जो यूएसबी 2.0 पोर्ट और एचडीएमआई 2.0 पोर्ट है।