Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Pregnant woman killed in Allahabad
Home UP Allahabad इलाहाबाद में गर्भवती विवाहिता की हत्या

इलाहाबाद में गर्भवती विवाहिता की हत्या

0
इलाहाबाद में गर्भवती विवाहिता की हत्या
Pregnant woman killed in Allahabad
Pregnant woman killed in Allahabad
Pregnant woman killed in Allahabad

इलाहाबाद। जिले के मेजा थानान्तर्गत डेरवा गांव में शनिवार की रात एक गर्भवती महिला को फोन से बुलाकर ले गए और हत्या कर दी और हत्यारे भाग निकले। रविवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

अन्त्य परीक्षण के दौरान रविवार की शाम खुलासा हुआ कि उसकी मुंह दाबकर हत्या की गई है। उसके सिर व चेहरे पर चोंट मिलेे है। यह भी खुलासा हुआ कि उसके गर्भ में दो माह का बच्चा भी था। हालांकि पुलिस को अबतक कोई तहरीर नहीं दी गई है।

उक्त थाना क्षेत्र के डोरव रामनगर निवासी नन्दलाल पटेल ने अपनी पांच बेटियों में सबसे छोटी बेटी मीना पटेल की शादी अप्रेल 2014 में कौंधियारा थाना क्षेत्र के अकेलवा मझिगंवा निवासी दयाशंकर पटेल झोला छाप चिकित्सक के साथ की।

बताया जा रहा है कि मीना मंकर संक्रान्ति पर्व मनाने के लिए अपने पिता के घर दस दिन पूर्व आई थी। शनिवार की रात लगभग साड़े सात बजे मीना पटेल के फोन पर किसी का काल आया और वह बात-बात करते घर से निकली और वह वापस नहीं लौटी।

देर होती देख परिवार के लोग उसे खोजने लगे। लगभग साढे दस बजे रात उसके पिता के घर से सौ मीटर दूर स्थित नहर की पटरी के नीचे मिली। परिवार के लोग शव वहां से उठाकर घर लाए। परिवार के लोग उसका मोबाइल खोजने लगे। लेकिन उसका फोन नहीं मिल पाया।

रविवार की सुबह परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया। उधर, उसकी मौत की सूचना पर मृतका के पति समेत ससुराल के लोग भी पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतका के पिता व भाई कहना है कि मीना से उसके पति की फोन पर प्रतिदिन बातचीत होती थी। रात में किसका फोन आया, यह जानकारी नहीं है। वारदात के बाद से उसका फोन नहीं मिल पा रहा है। उनकी परिवार व गांव में किसी से कोई रंजिश भी नहीं है।

रविवार को चिकित्सकों ने उसके शव का अन्त्य परीक्षण किया जिसमें उसकी मौत की वजह मुंह दबाकर हत्या करने की बात खुलकर आयी। उसके सिर व चेहरे पर चोंट भी मिली है। उसके गर्भ में दो माह का बच्चा भी पल रहा था।

आशंका होने पर चिकित्सकों ने उसका विजैना स्वैब भी जांच के लिए सुरक्षित करके भेजा है। थाना प्रभारी मेजा कहना है कि अबतक कोई तहरीर नहीं मिली है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जैसा परिणाम होगा, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों की माने तो आशंका होने पर पुलिस ने मृतका के पति का मोबाइल जांच के लिए कब्जे में ले लिया है।