Home World Europe/America मुस्लिम विरोधी दिए जा रहे बयानों की ओबामा ने की निंदा

मुस्लिम विरोधी दिए जा रहे बयानों की ओबामा ने की निंदा

0
मुस्लिम विरोधी दिए जा रहे बयानों की ओबामा ने की निंदा
President Barack Obama condemns anti Muslim rhetoric in first US mosque visit
President Barack Obama condemns anti Muslim rhetoric in first US mosque visit
President Barack Obama condemns anti Muslim rhetoric in first US mosque visit

वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन सभी लोगों की घोर आलोचना एवं निंदा की है जो कि अमरीका में मुसलमानों के विरोध में अपने बार बार बयान दे रहे हैं। अमरीकन राष्ट्रपति ने कहा है कि देश में रह रहे सभी मुसलमानों के प्रति सौहार्द बना रहना चाहिए।

ओबामा ने बिना किसी के नाम लिए बगैर कहा कि हमने बच्चों को डराने के साथ उन्हें धमकाते हुए तक देखा है। वहीं मस्जिदें भी ध्वस्त करते हुए देखा गया है। उन्होंने कहा कि यह हम क्या कर रहे हैं, हम ये नहीं हैं।

ओबामा ने पहली बार किसी अमरीकी मस्जिद का दौरा मेरीलैंड, इस्लामिक सोसाइटी ऑफ बाल्टीमोर में करते हुए कहा कि हमारे देश में जो मुसलमान नागरिकों के विरोध में बयानवाजी की गई है, वह अक्षम्य है, वास्तव में इस तरह की राजनीति का देश में कोई स्थान नहीं है।

ओबामा का यह भी कहना था कि अक्सर देखा गया है कि आतंकवाद के घिनौने कारनामों के लिए एक ही समुदाय के लोगों पर शक किया जाता है।

9/11 हमले के बाद तथा पेरिस और कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डिनो में आतंकवादी हमलोंं हो जाने से मुस्लिमों के प्रति नफरत में यहां इजाफा हुआ है। वास्तव में जिसके लिए इस देश में कोई स्थान नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here