Home Delhi आईसीएमएम का सैन्य औषधि में शानदार काम : राष्ट्रपति कोविंद

आईसीएमएम का सैन्य औषधि में शानदार काम : राष्ट्रपति कोविंद

0
आईसीएमएम का सैन्य औषधि में शानदार काम : राष्ट्रपति कोविंद
president kovind attends closing ceremony of 42nd ICMM on Military Medicine
president kovind attends closing ceremony of 42nd ICMM on Military Medicine

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सैन्य औषधि समिति (आईसीएमएम) पूरी दुनिया में सैन्य औषधि के क्षेत्र में शानदार काम कर रही है।

राष्ट्रपति ने यहां आईसीएमएम की 42वीं विश्व कांग्रेस के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग एक सदी से आईसीएमएम पूरी दुनिया में सैन्य औषधि के क्षेत्र में शानदार काम कर रही है। अपने क्षेत्रीय और विश्व कांग्रेस के जरिए आईसीएमएम आदान-प्रदान और अर्थपूर्ण सीख के लिए एक वैश्विक मंच उपलब्ध कराती है।

राष्ट्रपति ने आगे कहा कि सैन्य सेवा सेना के लिए एक महत्वपूर्ण स्तम्भ है। भारतीय सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा न केवल सशस्त्र सेनाओं को शानदार चिकित्सा सुविधा प्रदान करता है, बल्कि शांति और युद्धकाल में पूरे राष्ट्र की सेवा करता है।

सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा रोकथाम, उपचार और पुनर्वास के कामों में लगा है तथा सेवारत सैनिकों और उनके परिजनों के साथ पूर्व सैनिकों को भी चिकित्सा सेवा प्रदान करता है।