Home Tripura Agartala रामनाथ कोविंद को मिल सकता है त्रिपुरा के 7 विधायकों का समर्थन

रामनाथ कोविंद को मिल सकता है त्रिपुरा के 7 विधायकों का समर्थन

0
रामनाथ कोविंद को मिल सकता है त्रिपुरा के 7 विधायकों का समर्थन
Presidential Election 2017: Six TMC MLAs in Tripura may defy party whip
Presidential Election 2017: Six TMC MLAs in Tripura may defy party whip
Presidential Election 2017: Six TMC MLAs in Tripura may defy party whip

अगरतला। वाम मोर्चा शासित त्रिपुरा में यूं तो भारतीय जनता पार्टी का कोई निर्वाचित विधायक नहीं है, लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को प्रदेश के सात विधायकों का समर्थन मिल सकता है। इनमें कांग्रेस का एक तथा तृणमूल कांग्रेस से निकाले गए छह विधायक शामिल हैं।

कोविंद से मुलाकात करने के लिए विपक्ष के पूर्व नेता व कांग्रेस विधायक रतनलाल नाथ बुधवार को जबकि तृणमूल कांग्रेस से निकाले गए छह विधायक गुरुवार को गुवाहाटी पहुंचे।

कोविंद पूर्वोत्तर राज्यों में गुरुवार या शुक्रवार से विधायकों का समर्थन पाने के लिए अभियान शुरू कर सकते हैं, जबकि कांग्रेसनीत विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार वर्तमान में पूर्वोत्तर के दौरे पर हैं।

कांग्रेस विधायक रतनलाल नाथ ने गुवाहाटी से गुरुवार को कहा कि भाजपा के महासचिव राम माधव के आमंत्रण पर भाजपा की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष बिप्लब कुमार देब, भाजपा प्रेक्षक सुनील देवधर और मैं राजग के राष्ट्रपति उम्मीदवार से मुलाकात के लिए गुवाहाटी आए हैं।

भाजपा की तरफ से आमंत्रण मिलने के बाद कोविंद से मुलाकात के लिए तृणमूल के छह में से पांच विधायक गुरुवार को यहां के लिए रवाना हो गए।

तृणमूल के एक अन्य विधायक दिलीप सरकार ने कहा कि गुवाहाटी में कोविंद, भाजपा नेताओं तथा त्रिपुरा के विधायकों के बीच बैठक में वह भी हिस्सा लेंगे। दिलीप सरकार चिकित्सा के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं। मीडिया में इस आशय की रिपोर्ट हैं कि यह सातों विधायक इसी महीने भाजपा में शामिल हो सकते हैं।