Home World Europe/America फ्रांस में चर्च पर हमला, सुरक्षा एजेंसियों ने मार गिराए दो हमलावर

फ्रांस में चर्च पर हमला, सुरक्षा एजेंसियों ने मार गिराए दो हमलावर

0
फ्रांस में चर्च पर हमला, सुरक्षा एजेंसियों ने मार गिराए दो हमलावर
priest dead, Two attackers killed after assault on church in normandy, France
priest dead, Two attackers killed after assault on church in normandy, France
priest dead, Two attackers killed after assault on church in normandy, France

पेरिस। फ्रांस की सुरक्षा एजेंसियों ने मंगलवार को दो हमलावरों को मार गिराया जो एक चर्च में प्रार्थना कर रहे कुछ लोगों को चाकुओं के बल पर बंधक बनाना चाहते थे। इस हमले में चर्च के 84 वर्षीय पादरी फादर ज्याक हामेल की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह घटना फ्रांस के शहर नॉरमण्डी के निकट के रॉयन में हुई जब दो लोग चाकू लेकर एक चर्च में घुस गए और वहां प्रार्थना कर रहे कुछ लोगों को बंधक बनाने का प्रयास किया।

फ्रांस पहले से ही हाई अलर्ट पर है क्योंकि कुछ दिन पहले ही वहां नीस शहर में आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें लगभग 84 लोग मारे गए। अधिकारियों के अनुसार हमलावरों की पहचान या उनके मक़सद का अभी कुछ मालूम नहीं है कि वह ऐसा क्यों करना चाहते थे।

पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पोप फ्रांसिस ने इस घटना पर पीड़ा और भय व्यक्त किया और कहा वह अत्यंत दुःखी हैं। फ्रांस के प्रधानमंत्री मैन्यूल वाल्स ने इस घटना को चर्च पर एक भयानक हमला बताया।

पूरा फ्रान्स और कैथोलिक समुदाय के लोग इस घटना से आहत हैं। उन्होंने कहा कि सब लोग ऐसी घटनाओं के विरुध एकजुट हैं।