Home World Asia News म्यांमार : मोदी ने प्राचीन बौद्ध मंदिर का दौरा किया

म्यांमार : मोदी ने प्राचीन बौद्ध मंदिर का दौरा किया

0
म्यांमार : मोदी ने प्राचीन बौद्ध मंदिर का दौरा किया
Prime Minister Narendra Modi visits ancient temple in Myanmar
Prime Minister Narendra Modi visits ancient temple in Myanmar
Prime Minister Narendra Modi visits ancient temple in Myanmar

बागान। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को म्यांमार के सबसे प्राचीन शहर बागान में स्थित आनंद मंदिर का दौरा किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि इतिहास से जुड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आनंद मंदिर में पूजा-अर्चना की। यह म्यांमार के बागान का सबसे ऐतिहासिक और पवित्र मंदिर है।

उल्लेखनीय है कि 1105 ईसवी में बने इस मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है। इसे पगान राजवंश के राजा क्यानजित्था ने बनवाया था। इस मंदिर का नाम बुद्ध के प्रथम चचेरे भाई और निजी सचिव वेनरेबल आनंद के नाम पर रखा गया है।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण इस मंदिर और शहर के कुछ अन्य ऐतिहासिक संरचनाओं के जीर्णोद्धार का काम करा रहा है।

इससे पहले बुधवार को मोदी ने नेपेडा में म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के साथ द्विपक्षीय बातचीत की, जिसके बाद 11 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। मोदी बागान से यंगून के लिए रवाना होंगे, जहां शाम को वह भारतीय समुदाय से बातचीत करेंगे।