Home World Europe/America ब्रिटेन की राजकुमारी माइकल ऑफ केंट पर नस्लवादी होने के आरोप

ब्रिटेन की राजकुमारी माइकल ऑफ केंट पर नस्लवादी होने के आरोप

0
ब्रिटेन की राजकुमारी माइकल ऑफ केंट पर नस्लवादी होने के आरोप
Princess Michael of Kent apologises for wearing 'racist jewellery'
Princess Michael of Kent apologises for wearing 'racist jewellery'
Princess Michael of Kent apologises for wearing ‘racist jewellery’

लंदन। ब्रिटेन की राजकुमारी को विवादित ब्रोच को लेकर हुए हंगामे के बाद माफी मांगनी पड़ी है। राजकुमारी माइकल ऑफ केंट ने बुधवार को बकिंघम पैलेस में क्रिसमस लंच पार्टी में शिरकत की थी, जहां उन्होंने ब्लैकमूर ब्रोच पहना हुआ था।

बीबीसी के मुताबिक राजकुमारी की ब्लैकमूर ब्रोच पहने तस्वीरें वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें नस्लवादी करार दिया, जिसके बाद राजकुमारी को माफी मांगनी पड़ी।

ब्लैकमूर आकृतियां आमतौर पर अफ्रीकी पुरूषों को दर्शाती हैं, इन्हें मुख्यतौर पर 17वीं और 18वीं शताब्दी में पहना जाता था। प्रवक्ता ने बताया कि राजकुमारी को इस घटना पर खेद है और वह खासी दुखी भी हैं।

उन्होंने बताया कि यह ब्रोच राजकुमारी को उपहारस्वरूप मिला था और उन्होंने कई मौकों पर इसे पहले पहना भी है। प्रिंस हैरी की मंगेतर मेगन मर्केल मिश्रित नस्ल की हैं। मर्केल भी इस भोज में बतौर अतिथि पहुंची थीं।