Home Rajasthan Ajmer सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर बिखरी राजस्थानी संस्कृति की छठा

सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर बिखरी राजस्थानी संस्कृति की छठा

0
सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर बिखरी राजस्थानी संस्कृति की छठा
prithviraj chauhan birth anniversary celebration and events in ajmer
prithviraj chauhan birth anniversary celebration and events in ajmer
prithviraj chauhan birth anniversary celebration and events in ajmer

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 851वीं जयंती के उपलक्ष्य में मुख्य समारोह तारागढ़ स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक आयोजित किया गया। देश भक्ति गीतों और कार्यक्रमों से लबरेज सांस्कृतिक संध्या एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आगंतुक नागरिकों ने लुत्फ लिया।

इस अवसर पर राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान के राष्ट्रप्रेम की विरासत को आगे बढाने का कार्य अनवरत जारी है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान के महापुरूषों पर करीब 25 पेनोरमा का कार्य चल रहा है। भविष्य में लगभग प्रत्येक जिले में इतिहास पुरूषों पर आधारित पेनोरमा कार्यशील हो जाएंगे।

पृथ्वीराज चौहान की 851वीं जन्म जयंती के कार्यक्रम वर्ष भर आयोजित किए जाएंगे। पृथ्वीराज चौहान ने वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के अनुसार शत्रु से युद्ध भी मर्यादा में रहकर किया है। यहीं भारतीय संस्कृति की पहचान है।

संसदीय सचिव सुरेश रावत ने युवाओं को उनके जीवन से राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा लेने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चौहान सम्पूर्ण भारतवर्ष के पूर्वज हैं, उनके जैसे विराट व्यक्तित्व वाले बहुत कम महापुरूष हुए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग से भी नजर आने वाले इस स्मारक को देख प्रत्येक देश प्रेमी का मस्तक श्रद्धा से झुक जाता है।

अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेडा ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान के जीवन से देश की निस्वार्थ भाव से सेवा करने की प्रेरणा मिलती है। वर्तमान में चन्द्रवरदाई जैसे साहित्यकारों की ज्यादा आवश्यकता है। वर्तमान परिस्थितियों में देश के सामने अनेक समस्याएं है। देश की सुरक्षा को प्रथम मानकर सब मिलकर देश को अखण्ड रख सकते हैं।

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने स्मारक पर 101 रक्तदान करने वाले मां भारती ग्रुप को शुभकामनाएं व धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि ऐसे दुर्लभ स्थान पर पहुंचकर पृथ्वीराज चौहान के जन्मदिन पर व चामुण्डा के समक्ष रक्तदान कर एक नया कदम संस्था ने उठाया है। अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने भी संबोधित किया।

समारोह में देशभक्ति एकल गायन, रंग भरो, शूटिंग, तीरंदाजी हॉकी, मैराथन दौड़ और फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी विजेताओं को भारत विकास परिषद पृथ्वीराज शाखा की ओर से पारितोषिक प्रदान किए गए।

पर्यटन विभाग की ओर से सोहन भाट ने कच्छी घोड़ी, पुष्कर के नरसी सोलंकी नगाड़ा वादन, कल्याण नाथ द्वारा कालबेलिया नृत्य, पाली पादरला की गंगा देवी ने तेरह ताली नृत्य, पाली की पूजा कामड़ ने घूमर व भवई नृत्य, डीग भरतपुर के अशोक शर्मा ने चरकुला नृत्य और फूलों की होली, केसुला बाडमेर के ठाकम खां ने राजस्थानी और देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का संचालन दिलीप पारीक ने किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ ने अतिथियों द्वारा मां चामुण्डा व पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पर उपमहापौर सम्पत सांखला, भाजपा अजमेर शहर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, यूआईटी पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जैन सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद कंवल प्रकाश किशनानी ने दिया।

prithviraj chauhan birth anniversary celebration and events in ajmer

इन विजेताओं मिला पुरस्कार

सम्राट पृथ्वीराज चौहान देशभक्ति गायन प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम तारामणी स्कूल के राजनक्षत्र त्यागी, द्वितीय लोहाखान स्कूल की कोमल बिजावत और तृतीय स्थान पर सर्वानन्द स्कूल की हर्षा डालानी रही। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम राजकीय केन्द्रीय विद्यालय की योगिता शर्मा, द्वितीय मथुरा प्रसाद गुलाब देवी स्कूल की कोमल साहू और तृतीय स्थान पर संत फ्रांसेंस स्कूल का कुणाल शर्मा रहा।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान रंग भरो प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में संत फ्रांसिस उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा के प्रियांशु तंवर पहले, सम्राट पब्लिक स्कूल कक्षा की दीपाली वर्मा दूसरे और तीसरे स्थान पर संत फ्रांसिस स्कूल कक्षा 7 की पायल बैरवा रही। इसके साथ-साथ रियान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कक्षा 7 के अभ्या सक्सैना और अंशिका शर्मा को भी चुना गया।

वहीं वरिष्ठ वर्ग में संत मैरी कॉनवेंट उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्षा 12 की रबदीप कौर पहले स्थान पर, संत फ्रांसिस उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्षा 12 का कुणाल शर्मा दूसरे और तीसरे स्थान पर श्री मथुरा प्रसाद गुलाब देवी आर्य कन्या विद्यालय कक्षा 10 की सोना वर्मा रही। साथ ही राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्षा 9 के दीपाशु को भी चुना गया।

prithviraj chauhan birth anniversary celebration and events in ajmer

सम्राट पृथ्वीराज चौहान हॉकी लीग प्रतियोगिता की विजेता भारतीय खेल प्राधिकरण के वैभव शर्मा (कप्तान), आसिक अली, पुरूषोत्तम बागड़ी, चैतन कालोत, दिपेश कादिया, मनीष शर्मा, आकाश जैन, कुलदीप सिंह चौहान, मनीष मिश्रा, उदय प्रताप सिंह, विक्रम सिंह राठौड़, उत्कृर्ष रंगा, जयवीर सिंह राठौड़, दुर्गेश जांगिड़, निशांत जनूढि़या, सुशील साहू एवं उप विजेता सेंट पॉल टीम के नवदीप सेन (कप्तान), लव शर्मा, दिनेश पतावत, साहिल राजोरिया, साहिल, नदीम खान, दुर्गेश मिश्रा, किरथ छाबड़ा, विक्रम सिंह, सिद्धार्थ शर्मा, लक्की खान, खुश जैन, हर्ष लाम्बा, मुस्कील खान, नोफिल खान, सीमा चौधरी को सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रशिक्षक नंदकिशोर शर्मा, सत्यनारायण सेन, देवेन्द्र झाला, कुलदीप सिंह शेखावत एवं बलराज सिंह चौहान को भी सम्मानित किया जायेगा।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान चतुर्थ शूटिंग प्रतियोगिता में रायफल शूटिंग विजेता को चलवैयजन्ती जयपुर की सिमरथ चंदेल को, उपविजेता चलवैजयन्ती करणी स्पोर्टस शूटिंग एडवेंचर एकेडमी अजमेर के उत्तम सिंह को प्रदान की जाएगी तथा शूटिंग में प्रथम रणवीर सिंह राठौड़, द्वितीय उत्तम सिंह, तृतीय शेर सिंह रहे।

विशेष प्रतियोगिता में जर्नलिस्ट शूटर पिस्टल में प्रथम जय माखिजा, द्वितीय उपेन्द्र शर्मा, तृतीय दिलिप शर्मा रहे। रायफल में प्रथम सुरेश लालवानी, द्वितीय दुर्गेश डाबरा, तृतीय नरेन्द्र भारद्वाज व युगलेश शर्मा तथा वरिष्ठ नागरिक में प्रथम महेन्द्र विक्रम सिंह, द्वितीय अमर सिंह राठौड़, तृतीय जमिल। वरिष्ठ नागरिक पिस्टल में प्रथम एम.आर. खान, द्वितीय नवीन कपूर, तृतीय सुशील मनसुखानी को सम्मानित किया जाएगा।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान तीरंदाजी प्रतियोगिता में तीरंदाजी में प्रथम दुर्गेश कंवर, द्वितीय महिपाल सिंह, तृतीय मनवीर सोढ़ी रहे। शूटिंग और तीरंदाजी प्रतियोगिता में करणी शूटिंग के डायरेक्टर हिम्मत सिंह राठौड़, कोच वीके शुक्ला, नदिम मंसूरी, जितमल नरूका और आर.एस. भाटी को भी सम्मानित किया गया।

चौहानकालीन अजमेर फोटोग्राफी प्रतियोगिता प्रोफेशनल श्रेणी में प्रथम दीपक शर्मा और नॉन प्रोफेशल श्रेणी में प्रथम अनिल कुमार जैन नगद राशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान मैराथन दौड़ पुरूष वर्ग में प्रथम कुलदीप योगी, द्वितीय विक्रम राठौड़ और तृतीय मनीष कुमार तथा महिला वर्ग में सोनू प्रथम, किरण शर्मा द्वितीय और हर्षिता राठौड तृतीय रहे। बालक वर्ग प्रथम विजयवर्धन, द्वितीय रमेश राव और तृतीय कुन्दन सिंह एवं बालिका वर्ग में प्रथम नेहा राठौड, द्वितीय लक्षिता शर्मा और तृतीय जयशिता कौर रहे।

वरिष्ठ नागरिक वर्ग में प्रथम विजय सिंह, द्वितीय विमल मार्टिन और तृतीय नाथूलाल वैष्णव तथा हाडी रानी बटालियन की प्रथम सुमन, द्वितीय कविता, तृतीय मथुरा और अन्य रीना, नीलम, मेनका, विमला, ममता महिला जवान को सम्मानित किया गया।