Home Entertainment Bollywood प्रियंका मेरी रोलिंग स्टोन हैं : मधु चोपड़ा

प्रियंका मेरी रोलिंग स्टोन हैं : मधु चोपड़ा

0
प्रियंका मेरी रोलिंग स्टोन हैं : मधु चोपड़ा
Priyanka is my rolling stone : Madhu Chopra
Priyanka is my rolling stone : Madhu Chopra
Priyanka is my rolling stone : Madhu Chopra

कान्स। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा का कहना है कि उनकी बेटी उनकी ‘रोलिंग स्टोन’ है और भारत के क्षेत्रीय सिनेमा में उसकी गहरी रुचि है।

प्रियंका और उनकी मां अपनी तीन भारतीय क्षेत्रीय फिल्म परियोजनाओं को लेकर अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों के साथ बातचीत के सिलसिले में 70वें कान्स फिल्म समारोह में मौजूद हैं।

कान्स में श्रुति हासन रेड कार्पेट पर अपना डेब्‍यू करती आई नजर
कान्स में रेड कार्पेट पर राजकुमारी जैसी दिखीं ऐश्वर्य राय
कान्स फिल्म महोत्सव को लेकर रहमान, श्रुति हासन उत्साहित
कान्स में हाबिका का गाउन पहन मल्लिका शेरावत ने बिखेरे जलवे

मधु ने कान्स समारोह के मौके पर वैरायटी डॉट कॉम से कहा कि वह मेरी रोलिंग स्टोन है। उसने क्षेत्रीय सिनेमा के निर्माण और उन्हें प्रभावशाली ढंग से पेश करने को लेकर एक रणनीति तैयार की है। उन्होंने कहा कि उसकी भारत के क्षेत्रीय सिनेमा में गहरी रुचि है।

प्रियंका का प्रोडक्शन बैनर पर्पल पेबल पिक्सर्च कान्स में तीन फिल्मों को प्रमोट कर रहा है। इनमें हिंदी-कोंकणी फिल्म ‘लिटल जो’, बंगाली, मराठी और अंग्रेजी भाषा में बनने वाली फिल्म ‘नलिनी’ और सिक्किम की फिल्म ‘लिटल विजिटर्स’ शामिल हैं।