Home Business सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक को दिया 14 फीसदी ब्याज जमा कराने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक को दिया 14 फीसदी ब्याज जमा कराने का आदेश

0
सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक को दिया 14 फीसदी ब्याज जमा कराने का आदेश
for project delay, Supreme Court slaps builder unitech with huge fine
for project delay, Supreme Court slaps builder unitech with huge fine
for project delay, Supreme Court slaps builder unitech with huge fine

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने युनिटेक को आदेश दिया है कि वो विस्ता हाऊसिंग प्रोजेक्ट के 39 खरीददारों को एक जनवरी 2010 से 14 फीसदी ब्याज जमा करे।

इन खरीददारों ने प्रोजेक्ट समय पर पूरा न होने की वजह से पैसे लौटाने की मांग की थी। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 18 नवंबर को यूनिटेक द्वारा सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री में जमा कराए गए सोलह करोड़ रुपए को सुप्रीम कोर्ट कैंपस में स्थित युको बैंक में शॉर्ट टर्म फिक्स डिपॉजिट करने का आदेश दिया था ताकि उस पर ब्याज मिलता रहे।

उसके पहले सुनवाई के दौरान कोर्ट ने युनिटेक को आदेश दिया था कि खरीददारों को सोलह करोड़ रुपये लौटाये। कोर्ट ने युनिटेक विस्ता प्रोजेक्ट समय पर पूरा न करने पर ये आदेश सुनाया था।

सुप्रीम कोर्ट ने युनिटेक से कहा था कि किसी भी अर्थव्यवस्था की नींव भरोसे पर टिकी होती है और भरोसा खत्म होने पर सब कुछ खत्म हो जाता है।

कोर्ट में फ्लैट खरीददारों ने कहा था कि उन्हें युनिटेक पर भरोसा नहीं है। बिल्डर ने 8 साल पहल प्रोजेक्ट शुरु किया था। कोर्ट ने कहा था कि बिल्डर ने जो अनुबंध किया है उस पर टिकना होगा।