Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Prosenjit Chatterjee lends voice to bengali puja album with Rituparna Sengupta
Home Entertainment Dil Ki Baat प्रोसेनजीत ने रितुपर्णा के साथ बांग्ला एल्बम के लिए गाना गाया

प्रोसेनजीत ने रितुपर्णा के साथ बांग्ला एल्बम के लिए गाना गाया

0
प्रोसेनजीत ने रितुपर्णा के साथ बांग्ला एल्बम के लिए गाना गाया
Prosenjit Chatterjee lends voice to bengali puja album with Rituparna Sengupta
Prosenjit Chatterjee lends voice to bengali puja album with Rituparna Sengupta
Prosenjit Chatterjee lends voice to bengali puja album with Rituparna Sengupta

कोलकाता। बंगाली फिल्म अभिनेेता प्रोसेनजीत चटर्जी ने फिल्म ‘प्रकटन’ की अपनी सह-कलाकार रितुपर्णा सेनगुप्ता के साथ मिलकर एक बांग्ला एल्बम के लिए गाना गाया है।

प्रोसेनजीत ने पहली बार किसी एल्बम के लिए गाना गया है। एल्बम के लिए उन्होंने मशहूर संगीतकार अनिंद्य चटर्जी और अपने बैंड के सदस्य उपल के साथ मिलकर गाना गाया।

अभिनेता ने गुरवार को यहां सिटी होटल में एल्बम के लांच होने के पहले हंसते हुए कहा कि मैं एक बुरा गायक हूं लेकिन फिर भी उन्होंने मुझे सहन किया।

इस एल्बम को मिलने वाली किसी तरह की प्रशंसा का श्रेय अनिंद्य, उपल और अन्य को जाना चाहिए। सेनगुप्ता ने भी पहली बार किसी एल्बम के लिए गाना गाया है।