Home Headlines दक्षिण अफ्रीका : जुमा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पूर्व प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका : जुमा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पूर्व प्रदर्शन

0
दक्षिण अफ्रीका : जुमा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पूर्व प्रदर्शन
Protests rock Gauteng ahead of Zuma no confidence vote
Protests rock Gauteng ahead of Zuma no confidence vote
Protests rock Gauteng ahead of Zuma no confidence vote

प्रीटोरिया। दक्षिण अफ्रीका में राष्ट्रपति जैकब जुमा के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले मंगलवार को देश के प्रमुख शहरों में प्रदर्शन हुए हैं। जुमा भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

जोहांसबर्ग में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने जलते टायर और पत्थर रखकर सड़क को जाम कर दिया। यह पता नहीं चल सका है कि प्रदर्शनकारी जुमा का समर्थन कर रहे थे या उनके प्रशासन का विरोध कर रहे थे।

जोहांसबर्ग मेट्रोपोलिटन पुलिस की प्रवक्ता एडना ममोनयाने ने कहा कि प्रदर्शन पूरे शहर में हुए और ऐसा लगा कि इनमें आपसी तालमेल था।

संभावना है कि केपटाउन में करीब 25 हजार प्रदर्शनकारी जुमा के समर्थन और विरोध में मार्च निकालेंगे। इसी शहर में दक्षिण अफ्रीका की संसद मौजूद है।

राजधानी प्रीटोरिया में भी ऐसी ही स्थिति होने की संभावना है। अधिकारियों ने चेताया है कि प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित हो सकता है।

75 वर्षीय राष्ट्रपति के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सांसद पहली बार गुप्त मतदान के जरिए अपनी राय देंगे। 2009 में जुमा ने पद संभाला था, तब से अब तक छह बार उनके खिलाफ यह प्रस्ताव लाया जा चुका है, लेकिन इससे पहले सभी पर मतदान सार्वजनिक रूप से हुआ था।

जुमा को पद से हटाने के लिए 400 सदस्यीय संसद में विपक्षी दलों के अलावा सत्तारूढ़ अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस के 294 सांसदों में से 50 का मत उनके (जुमा के) खिलाफ पड़ना जरूरी है।

जुमा ने बीते अप्रैल महीने में वित्तमंत्री प्रवीण गोरधन को विवादास्पद तरीके से हटा दिया था। उसके बाद उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था।