Home Business पंजाब नेशनल बैंक का मुनाफा 57.5 फीसदी घटा

पंजाब नेशनल बैंक का मुनाफा 57.5 फीसदी घटा

0
पंजाब नेशनल बैंक का मुनाफा 57.5 फीसदी घटा
Punjab National Bank Q1 profit tanks 57.5 percent NPA nearly 14%, slippages at Rs 7533 cr
Punjab National Bank Q1 profit tanks 57.5 percent NPA nearly 14%, slippages at Rs 7533 cr
Punjab National Bank Q1 profit tanks 57.5 percent NPA nearly 14%, slippages at Rs 7533 cr

मुंबई। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक का मुनाफा 57.5 फीसदी घटकर 306 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में पीएनबी का मुनाफा 721 करोड़ रुपए रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक की ब्याज आय 9.8 फीसदी घटकर 3700 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक की ब्याज आय 4102.5 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रेल-जून तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक का ग्रॉस एनपीए 12.9 फीसदी से बढक़र 13.75 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर अप्रेल-जून तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक का नेट एनपीए 8.6 फीसदी से बढक़र 9.16 फीसदी रहा है।

रुपए में पंजाब नेशनल बैंक के एनपीए पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में ग्रॉस एनपीए 55818 करोड़ रुपए से बढक़र 56654 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर पहली तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक का नेट एनपीए 35422 करोड़ रुपए से बढक़र 35728 करोड़ रुपए रहा है।

तिमाही आधार पर पहली तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक की प्रोविजनिंग 10485 करोड़ रुपए से घटकर 2738 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में प्रोविजनिंग 1811 करोड़ रुपए रही थी। 30 जून 2016 तक पंजाब नेशनल बैंक का प्रोविजन कवरेज रेश्यो 52.5 फीसदी रहा है।