Home Headlines नाभा जेल ब्रेककांड : मुख्य सरगना इंदौर में पकड़ा गया

नाभा जेल ब्रेककांड : मुख्य सरगना इंदौर में पकड़ा गया

0
नाभा जेल ब्रेककांड : मुख्य सरगना इंदौर में पकड़ा गया
Punjab's Nabha jail Break case : indore police arrests main accused Kulpreet Singh Deol
Punjab's Nabha jail Break case : indore police arrests main accused Kulpreet Singh Deol
Punjab’s Nabha jail Break case : indore police arrests main accused Kulpreet Singh Deol

इंदौर। बीती 27 नवंबर को पंजाब में हुए नाभा जेल ब्रेक मामले के कुख्यात अपराधी कुलप्रीत सिंह देवल उर्फ नीटा को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नीटा के अलावा पंजाब का एक और कुख्यात अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आया है।

नीटा पर पंजाब पुलिस ने पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी कुलप्रीत सिंह देवल उर्फ नीटा पिता सुरजीत सिंह जाट निवासी वार्ड नं 6 शहीद भगत सिंह आईटीआई के सामने लुधियाना रोड जिला मोगा पंजाब एक अत्यंत दुर्दान्त अपराधी है। वह पंजाब में बड़ी बड़ी आपराधिक गैंग को संचालित करता है।

गुरप्रीत सिंह सैखन, हरबिंदर सिंह उर्फ बिक्की, जयपाल सिंह एवं अन्य अपराधियों का सहयोगी है और वर्ष 2012 से संघटित अपराध जैसे अपहरण लूट डकैती वाहन छीनना आदि अपराधों में संलिप्त रहा है।

नीटा ने बीते साल 27 नवंबर को नाभा जेल से अपने साथियों हरमिंदर सिंह उर्फ मिंटू,गुरप्रीत सिंह सैखन, अमनदीप सिंह उर्फ धौतियान, कश्मीरा सिंह के साथ जेल तोड़कर फरार कराया था। तभी से उनकी तलाश जारी थी। पंजाब सरकार के द्वारा कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा को गिरफ्तार करने के लिए 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

नीटा के साथ ही पंजाब के एक और इनामी आरोपी सुनील कालरा उर्फ शैल्ला पिता सुदर्शन कुमार स्वर्ण पैलेस के पास रेलवे कॉलोनी फोकल पांइट लुधियाना को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों नीटा व शैल्ला को इन्दौर पुलिस ने निरवाना एम्पायर फ्लैट नं 202 स्कीम नं 94 ईडी एम आर 9 चौराहा खजराना से गिरफ्त में लिया।

इनके पास 8 मोबाइल 1 लैपटाप 92000 रु नगद एवं अन्य सामान बरामद किया गया है। गैंगस्टर की हत्या में मुख्य भूमिका वर्ष 2015 में नाभा जेल से जालन्धर न्यायालय में जाते समय पंजाब के मुख्य गैंगस्टर सूखा कहलावन की पुलिस अभिरक्षा में हत्या करने में भी नीटा की मुख्य भूमिका थी।

वर्ष 2012 में जोधपुर राजस्थान जिले में भी अपहरण एवं डकैती कांड का यह मुख्य आरोपी रहा है। नीटा अपराध करने के पश्चात दुबई भाग गया था। वापस भारत आते ही जनबरी 2016 में पुन: भटिंडा पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया था।

शैल्ला ने भी की थी हत्या

शैल्ला शातिर अपराधी है। मुख्य रुप से अच्छी बातचीत के जरिए महिलाओं को अपना निशाना बनाता है। शैल्ला द्वारा लुधियाना जिले का शिवानी गुप्ता हत्याकांड कारित किया गया था। इसने शिवानी गुप्ता को पहले दोस्त बनाया और उसके घर से 2500000 रु नगद /ज्वैलरी लेकर व जहर देकर हत्या कर दी एवं लाश नाले में फेंक दी थी। पटियाला जिले के भड़सान थाना पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया था। इसे आजीवन कारावास से दन्डित किया गया था। यह पैरोल से फरार हो गया था।