Home Rajasthan Ajmer रंगारंग कार्यक्रमों के साथ पुष्कर मेले का समापन

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ पुष्कर मेले का समापन

0
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ पुष्कर मेले का समापन
Pushkar fair ends with colorful entertainment program in Mela Ground
Pushkar fair ends with colorful entertainment program in Mela Ground
Pushkar fair ends with colorful entertainment program in Mela Ground

अजमेर। अजमेर के निकट पुष्कर में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वार्षिक पुष्कर मेले का सोमवार को समापन हुआ। पूर्णिमा और अंतिम दिन होने के कारण बड़ी भारी संख्या में स्थानीय, ग्रामीण और देशी-विदेशी पर्यटकों ने इसमें भाग लिया।

सुबह 6 बजे हाट एयर बैलून फ्लाइट्स के साथ दिन के कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। इसके बाद 9 बजे मेला मैदान पर पर्यटन विभाग द्वारा रस्साकशी एवं मटका दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

ppu

इस अवसर पर अजमेर के विभिन्न स्कूलों से आए लगभग 200 बच्चों ने ग्रुप डांस प्रस्तुत किया। अन्य रंगारंग प्रस्तुतियों में कला जत्था के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे चकरी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, गैर नृत्य, चंग ढ़प, मष्क वादन, कच्छी घोड़ी के साथ-साथ बीकानेर से आए रोबीलों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

Pushkar fair ends with colorful entertainment program in Mela Ground
Pushkar fair ends with colorful entertainment program in Mela Ground

समापन समारोह के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये। शाम पर्यटकों ने पुनः हाट एयर बैलून फ्लाइट्स का आनंद उठाया। जिसके बाद पुष्कर सरोवर पर महाआरती का आयोजन किया गया। फिर भव्य आतिशबाजी के साथ मेले का समापन हुआ।