Home Latest news उदयपुर सांसद ने लोकसभा में उठाया हिंदुस्तान जिंक को आवंटित कोयले से जुड़ा प्रश्न

उदयपुर सांसद ने लोकसभा में उठाया हिंदुस्तान जिंक को आवंटित कोयले से जुड़ा प्रश्न

0
उदयपुर सांसद ने लोकसभा में उठाया हिंदुस्तान जिंक को आवंटित कोयले से जुड़ा प्रश्न
उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा

सबगुरु न्यूज.उदयपुर। उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने लोकसभा में अतारांकित प्रश्न के माध्यम से पिछले तीन वर्षों में हिंदुस्तान जिंक को आवंटित कोयले की मात्रा एवं उससे प्राप्त राजस्व की जानकारी मांगी है।

27 जुलाई को कोयला राज्य मंत्री की ओर से प्रश्न का उत्तर दिया गया जिसमें बताया गया कि पिछले तीन वित्तीय वर्षों में हिंदुस्तान जिंक को कुल 703.57 हजार टन कोयला आवंटित किया गया। बदले में 66.86 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया।

प्रस्तुत उत्तर में बताया गया कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड तथा हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के मध्य ईंधन आपूर्ति करार है जिसके अनुसार जी-10 से जी-12 ग्रेड कोयला आपूर्ति किया जाएगा। वर्ष 2014-15 में 256.01 हजार टन कोयला आपूर्ति किया गया जिससे 24.32 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ।

इसी प्रकार 2015-16 में 435.81 हजार टन कोयले से 41.4 करोड़ एवं 2016-17 में 11.75 हजार टन कोयला आपूर्ति से 1.14 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया। वित्तीय वर्ष 2017-18 में अभी तक कोयला आपूर्ति नहीं हुई है।

सांसद के प्रश्न के जवाब में यह भी बताया गया कि कोयले को व्यापक रूप से कोकिंग एवं नॉन कोकिंग कोल के रूप मे वर्गीकृत किया गया है। कोकिंग कोल इस्पात उद्योगों एवं नॉन कोकिंग कोल अन्य उद्योगों में प्रयोग किया जाता है।