Home Delhi गुजरात में 39 प्रतिशत बच्चे कुपोषण का शिकार : राहुल गांधी

गुजरात में 39 प्रतिशत बच्चे कुपोषण का शिकार : राहुल गांधी

0
गुजरात में 39 प्रतिशत बच्चे कुपोषण का शिकार : राहुल गांधी
Rahul Gandhi questions BJP's healthcare policy in Gujarat, says 39% children in state victims of malnutrition
Rahul Gandhi questions BJP’s healthcare policy in Gujarat, says 39% children in state victims of malnutrition

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि गुजरात में 39 फीसदी बच्चे कुपोषण का शिकार हैं और वह यह जानना चाहते हैं कि क्या यह राज्य में भाजपा सरकार की स्वास्थ्य सेवा नीति का ‘चमत्कार’ है?

यह कांग्रेस की रणनीति के तहत राहुल गांधी का आठवां प्रश्न था। कांग्रेस की रणनीति है कि राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रोज एक सवाल पूछेंगे।

राहुल गांधी ने भुज के सरकारी अस्पताल को अदानी ग्रुप को उनके मेडिकल कॉलेज के लिए पट्टे पर देने के फैसले पर भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को फटकार लगाई।

अपने ट्वीट में कांग्रेस नेता ने कहा कि गुजरात में 39 फीसदी बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। शिशु मृत्यु दर प्रति 1000 पर 33 है, स्वास्थ्य सेवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है और चिकित्सकों की कमी है।

राहुल ने कहा कि भुज में एक सरकारी अस्पताल को 99 वर्ष के लिए एक मित्र (अदानी समूह) को पट्टे पर दे दिया गया। क्या यही आपकी स्वास्थ्य सेवा नीति का चमत्कार है? गुजरात में 9 और 14 दिसम्बर को मत डाले जाएंगे।