Home Delhi एनएसजी में नाकामयाबी पर राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

एनएसजी में नाकामयाबी पर राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

0
एनएसजी में नाकामयाबी पर राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
Rahul Gandhi takes a dig at pm modi, calls NSG bid a failed diplomacy
Rahul Gandhi takes a dig at pm modi, calls NSG bid a failed diplomacy
Rahul Gandhi takes a dig at pm modi, calls NSG bid a failed diplomacy

नई दिल्ली। परमाणु आपूर्ति समूह (एनएसजी) की सदस्यता नाकामी के लिए कांग्रेस की आलोचना के बाद पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए ‘नाकाम कूटनीति’ कहा है।

राहुल ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से कहा कि एनएसजी : हाउ टू लूज एक नेगोसिएशन बाइ नरेंद्र मोदी। इसके बाद उन्होंने कहा ‘फेल्ड मोदी डिप्लोमेसी’।

इससे पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को जोर देकर कहा था कि केंद्र सरकार एनएसजी की सदस्यता के लिए बिना वजह आतुरता दिखाई, जिनकी वजह से देश को शर्मिंदगी उठानी पड़ी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के उपनेता आनंद शर्मा ने कहा था कि कूटनीति हमेशा बुद्धिमानी से चुप रहकर की जाती है। ऐसा करना, जिसकी जरूरत नहीं थी, देश के लिए एक शर्मिंदगी है। हम समझते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को इस तरह की जबर्दस्त लॉबिंग सुरक्षा परिषद की सदस्यता के लिए करनी चाहिए थी।

एनएसजी की सदस्यता के लिए भारत का प्रसास सियोल की बैठक में चीन द्वारा इसमें रोड़ा अटका देने के बाद नाकाम हो गया। चीन ने इसके लिए भारत के परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं करने को आधार बनाया था।