Home Delhi नोटबंदी की पहली ‘बरसी’ पर सूरत का दौरा करेंगे राहुल गांधी

नोटबंदी की पहली ‘बरसी’ पर सूरत का दौरा करेंगे राहुल गांधी

0
नोटबंदी की पहली ‘बरसी’ पर सूरत का दौरा करेंगे राहुल गांधी
Rahul Gandhi to visit Surat on note ban first anniversary
Rahul Gandhi to visit Surat on note ban first anniversary
Rahul Gandhi to visit Surat on note ban first anniversary

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नोटबंदी के सरकार के निर्णय की पहली बरसी पर बुधवार को सूरत का दौरा करेंगे। कांग्रेस आठ नवंबर को ‘काला दिवस’ के रूप में मना रही है। कांग्रेस के अनुसार इस महीने राज्य के अपने दूसरे दौरे के दौरान राहुल उद्योग प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ दिन में अनौपचारिक बैठकें करेंगे।

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में नौ और 14 दिसंबर को होना है। पार्टी ने कहा है कि राहुल सूरत के अडाजन गाम में स्थित संजीव कुमार ऑडिटोरियम में व्यापारियों के साथ मुलाकात करेंगे और बाद में चौक बाजार में विवेकानंद की प्रतिमा के पास मोमबत्ती जुलूस में हिस्सा लेंगे।

राहुल का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब इसके एक दिन पहले मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अहमदाबाद में थे, जहां उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी के खिलाफ व्यापारियों की एक विशाल भीड़ को संबोधित किया।

कांग्रेस पार्टी आठ नवंबर को नोटबंदी के खिलाफ देशभर में काला दिवस मनाएगी, और विरोध प्रदर्शन करेगी, जिसका नारा होगा -‘भुगत रहा है देश’। राहुल सूरत के बाद नौ से 11 नवंबर तक उत्तर गुजरात का दौरा कर सकते हैं। उन्होंने अक्टूबर में दो बार गुजरात का दौरा किया था।