Home Sports Cricket आईसीसी बैठक में बीसीसीआई के प्रतिनिधि होंगे अमिताभ चौधरी

आईसीसी बैठक में बीसीसीआई के प्रतिनिधि होंगे अमिताभ चौधरी

0
आईसीसी बैठक में बीसीसीआई के प्रतिनिधि होंगे अमिताभ चौधरी
rahul johri, Amitabh Chaudhary to represent to BCCI at ICC meet on april 24
rahul johri, Amitabh Chaudhary to represent to BCCI at ICC meet on april 24
rahul johri, Amitabh Chaudhary to represent to BCCI at ICC meet on april 24

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने सोमवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी 24 अप्रेल को होने वाली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बैठक में बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। न्यायालय ने यह भी कहा कि अमिताभ के साथ-साथ बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायाधीश एएम खानविल्कर और न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि अमिताभ आईसीसी की बोर्ड, वित्तीय और कामर्शियल समिति की बैठकों में हिस्सा लेंगे। जौहरी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेंगे।

प्रशासकों की समिति ने न्यायालय से आईसीसी में बीसीसीआई के प्रतिनिधि का नाम तय करने की गुजारिश की थी।

समिति ने न्यायालय से यह भी स्पष्ट करने के लिए कहा था कि क्या लोढ़ा समिति की सिफारिशों के आधार पर अयोग्य करार दिए गए अधिकारी राज्य संघों या फिर बीसीसीआई में प्रतिनिधि के तौर पर वापसी कर सकते हैं।

प्रशासकों की समिति ने बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में पूर्व अध्यक्ष एन.श्रीनिवासन और पूर्व सचिव निरंजन शाह के हिस्सा लेने के बाद अदालत में अनुरोध पत्र दाखिल किया था।