Home Breaking Good News : रेलकर्मियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस

Good News : रेलकर्मियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस

0
Good News : रेलकर्मियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस
Railway employees to get 78 days wages as productivity linked bonus
Railway employees to get  78 days wages as productivity linked bonus
Railway employees to get 78 days wages as productivity linked bonus

नई दिल्‍ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देने का फैसला किया गया।

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में रेलवे के सी और डी ग्रुप के कर्मचारियों को 2015-16 के लिए 78 दिन का बोनस देने का फैसला किया गया है।

पिछले चार साल से रेलकर्मियों को इतना ही बोनस मिलता आ रहा है। 78 दिन के वेतन का मतलब प्रत्येक कर्मचारी को 18,000 रुपए के बोनस का भुगतान होगा।

माल ढुलाई में कमी तथा छोटी दूरी की ट्रेनों में रेल यात्रियों की संख्या में कमी की वजह से रेलवे आमदनी में करीब 10,000 करोड़ रुपए की कमी का सामना कर रही है। बोनस की घोषणा से रेलवे पर करीब 2,000 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।

https://www.sabguru.com/now-travel-in-sleeper-if-seat-not-confirmed-in-ac/

https://www.sabguru.com/now-indian-railways-sell-trains-name/

https://www.sabguru.com/indian-railway-double-ticket-cancellation-fee-new-rule-applies/

https://www.sabguru.com/railway-going-to-start-special-trains-during-diwali-session/