Home Headlines मध्यप्रदेश में महिला को चलती ट्रेन से फेंका, 5 अरेस्ट

मध्यप्रदेश में महिला को चलती ट्रेन से फेंका, 5 अरेस्ट

0
मध्यप्रदेश में महिला को चलती ट्रेन से फेंका, 5 अरेस्ट
Railway Police arrests gang of robbers which threw wife of crpf jawan out of moving train
Railway Police arrests gang of robbers which threw wife of crpf jawan out of moving train
Railway Police arrests gang of robbers which threw wife of crpf jawan out of moving train

भोपाल। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी स्टेशन और भोपाल के बीच एक महिला को चलती ट्रेन से फेंकने वाले गिरोह के पांच लुटेरों को राजकीय रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं।

जीआरपी भोपाल के पुलिस अधीक्षक टी.के. विद्यार्थी ने यहां गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि समता एक्सप्रेस में दुर्ग से निजामुद्दीन के लिए भुनेश्वरी अपने पति राम सिंह के साथ यात्रा कर रही थी। राम सिंह सीआरपीएफ में तैनात है।

विद्यार्थी के मुताबिक सात अप्रेल की सुबह लगभग चार बजे गाड़ी जैसे ही इटारसी स्टेशन से आगे भोपाल की ओर बढ़ी, तभी एक व्यक्ति ने महिला का बैग छीनकर भागने की कोशिश की।

नींद खुलने पर महिला ने पीछा करते हुए उस व्यक्ति को पकड़ लिया, तभी लुटेरे के अन्य साथी भी आ गए, महिला और लुटेरों में धक्का-मुक्की हुई, इसी दौरान महिला ट्रेन से नीचे गिर गई और उसका एक पैर कट गया।

विद्यार्थी के अनुसार लुटेरे गिरोह में कुल सात सदस्य हैं, जिनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से लूट का माल और हथियार भी बरामद किए गए हैं। ये आरोपी उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के निवासी हैं। इस गिरोह के दो अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।