Home Rajasthan Ajmer 803वें उर्स मेले के लिए चलेंगी स्पेशल रेलगाडिय़ां

803वें उर्स मेले के लिए चलेंगी स्पेशल रेलगाडिय़ां

0
803वें उर्स मेले के लिए चलेंगी स्पेशल रेलगाडिय़ां
Railway to run special trains to ajmer 803rd urs
Railway to run special trains to ajmer 803rd urs
Railway to run special trains to ajmer 803rd urs

अजमेर। रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में आयोजित 803 वें उर्स मेले में जायरीन की सुविधा के लिए हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद उर्स स्पेशल, काचीगुडा-अजमेर-काचीगुडा उर्स स्पेशल, मछलीपट्टनम / विजयवाड़ा- अजमेर – मछलीपट्टनम / विजयवाडा उर्स स्पेशल एवं औंगुल – अजमेर – औंगुल उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार गाडी संख्या 07125, हैदराबाद-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा 22 अप्रेल बुधवार को हैदराबाद से दोपहर 3.15 बजे रवाना होकर 24 अप्रेल शुक्रवार को प्रात: 6.15 बजे अजमेर पहुचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 07126, अजमेर-हैदराबाद उर्स स्पेशल रेल सेवा 27 अप्रेल सोमवार को अजमेर से प्रात: 7बजे रवाना होकर 28 अप्रेल मंगलवार को रात्रि 10.15 बजे हैदराबाद पहुचेगी।


यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिकन्दराबाद, मलकाजगिरी, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसर, धर्माबाद, मुदख्ड, नान्देड, पूर्णा, परभानी, जालना, औरंगाबाद, मनमाड, भुसावल, खण्डवा, ईटरासी, भोपाल, सैहोर, सुजालपुर, बेरछा, उज्जैन, नागदा, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर एवं नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।

इस गाड़ी में 01 सैकण्ड एसी, 01 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 01 द्वितीय कुर्सीयान, 02 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बें होगें।


काचीगुडा-अजमेर-काचीगुडा (वाया नांदेड, भोपाल, रतलाम) – गाड़ी संख्या 07129, काचीगुडा-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा 23 अप्रेल को काचीगुडा से सायं 07.30 बजे रवाना होकर 25 अप्रेल शनिवार को प्रात: 07.00 बजे अजमेर पहुचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07130, अजमेर-काचीगुडा उर्स स्पेशल रेल सेवा 28 अप्रेल मंगलवार को अजमेर से रात्रि 8 बजे रवाना होकर 30 अप्रेल को प्रात: 7.35 बजे काचीगुड़ा पहुचेगी।


यह गाड़ी दोनों दिशाओंमें मलकाजगिरी, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदख्ड, नान्देड, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वासिम, अकोला, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, सेहोर, सुजालपुर, बेरछा, उज्जैन, नागदा, रतलाम, जावरा, मन्दसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाड़ा, बिजयनगर एवं नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।

इस गाड़ी में 1 सैकण्ड एसी, 1 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 1 द्वितीय कुर्सीयान, 2 साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बें होगें।


मछलीपट्टनम-विजयवाड़ा-अजमेर-मछलीपट्टनम लिंक उर्स स्पेशल रेल सेवा –
गाड़ी संख्या 07131, मछलीपट्टनम -विजयवाडा लिंक उर्स स्पेशल रेल सेवा 24 अप्रेल शुक्रवार को मछलीपट्टनम से प्रात: 09.00 बजे रवाना होकर प्रात: 11.00 बजे विजयवाड़ा पहुचेगी।

विजयवाड़ा से यह रेल सेवा गाड़ी संख्या 07227, औंगुल-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा को लिंक करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07132, विजयवाडा- मछलीपट्टनम लिंक उर्स स्पेशल रेल सेवा 1 मई शुक्रवार को विजयवाड़ा से गाडी संख्या 07228, अजमेर-औंगुल उर्स स्पेशल रेल सेवा से अलग होकर प्रात: 6.40 बजे रवाना होकर प्रात: 08.35 बजे मछलीपट्टनम पहुचेगी।

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में चिलकापुडी, पेडाना एवं गुडिवाडा स्टेशनों पर ठहराव करेंगी। इस गाडी में 03 द्वितीय शयनयान, 01 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 06 डिब्बें होगें।


औंगुल-अजमेर-औंगुल (वाया विजयवाडा, नागपुर, उज्जैन, रतलाम) उर्स स्पेशल रेल सेवा -गाड़ी संख्या 07227, औंगुल-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा 24 अप्रेल शुक्रवार को औंगुल से प्रात: 8.40 बजे रवाना होकर 25 अप्रेल शनिवार को रात्रि 11.40 बजे अजमेर पहुचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07228, अजमेर-औंगुल उर्स स्पेशल रेल सेवा 29 अप्रेल बुधवार को अजमेर से सायं 7.25 बजे रवाना होकर 1 मई शुक्रवार को प्रात: 7.40 बजे औंगुल पहुचेगी।


यह गाड़ी दोनों दिशाओं में चिराला, बापतला, निडुब्रोलू, तेनाली, न्यू गुन्टूर, विजयवाडा, मधहीरा, खम्मम, महबूबाबाद, वारंगल, रामागुण्डम, मनचेरायल, बेल्लमपली, श्रीपुर कागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, सेहौर, सुजालपुर, बैरछा, उज्जैन, नागदा, रतलाम, जावरा, मन्दसौर, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर एवं नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।

इस गाड़ी में 1 सैकण्ड एसी, 1 थर्ड एसी एवं 7 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 01 द्वितीय कुर्सीयान, 1 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 13 डिब्बें होगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here